कटनी दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़। ट्रेन में यात्रा के दौरान दुर्घटना का शिकार हुए बिहार निवासी एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक के स्वजनों को सूचना दी है और उनके आने के बाद शव का पीएम कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार विगुल कुमार यादव पिता महंत यादव 20 साल निवासी बेगूसराय बिहार का रहने वाला था। वह काशी एक्स.ट्रेन से यात्रा के दौरान रविवार की रात को माधवनगर – कटनी स्टेशन के पास गिर गया और उसे गंभीर चोट आईं। रेल पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी अस्पताल चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक के स्वजनों से संपर्क कर सूचना दी है और उनके आने के बाद युवक का पीएम कराया जाएगा। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विगुल सूरत से दो माह बाद वापस घर लौट रहा था और इटारसी से गोरखपुर जाने ट्रेन में बैठा था वह गेट पर बैठा था तभी अचानक वह गिर पड़ा।