KATNI BREAKING: ओवरलोड डम्परों पर RTO की छापेमारी

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश

इन दिनों क्षेत्रीय परिवहन विभाग जागा जागा सा दिख रहा है, प्रतिदिन जांच होने से जहां नियम विर्रुद्ध सड़क पर दौड़ने वाने भारी वाहनों की पकड़ धकड़ से उनमें हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गयी है, वहीँ सरकार को भी राजस्व का फायदा हो रहा है। आज RTO एम् डी मिश्रा अपने स्टाफ के साथ औद्योगिक नगरी कैमोर में दबिश देकर लगभग दो दर्जन ओवरलोड डम्परों को जब्त किया है और उनपर जुर्माना भी लगाया है।

बताया जाता है कि कार्यवाही के दौरान क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गयी थी विदित है कुछ दिनों से RTO की ताबड़तोड़ कार्यवाही चर्चा का विषय बानी हुई है। बीते बुधवार की शाम कोतवाली थाने में बगैर दस्तावेज के ऑटो चालकों पर कार्यवाही हुई थी इस दौरान 57 ऑटो रिक्शा थाने में जब्त किये गए थे जिनका आज जुर्माना किया गया है।

RTO श्री मिश्रा ने बताया कि कैमोर में कार्यवाही के उपरांत कुठला थाना क्षेत्र के पन्ना मोड़ पर स्कूल बसों की भी जांच की गयी और सुरक्षा के निर्धारित बिंदुओं पर जांच की गयी। इस दौरान डीपीएस और जेपीवी डीएवी स्कूल बसों को खड़ा करा कर उसके दस्तावेज़ जांचे गए। इसके पश्चात यात्री बसों की भी जांच की गयी। ,

About Post Author

Advertisements