KATNI BREAKING : करंट लगने से देवरानी – जेठानी की मौके पर मौत

Share this news

उमरियापान:-

उमरियापान थाना के अँधेली बाग में शुक्रवार अलसुबह दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई।एक ही परिवार की देवरानी-जेठानी करंट की चपेट में आने से दोनों की मौके पर मौत हो गई। जबकि जेठ भी बाल बाल बचे।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।दोपहर को एक साथ देवरानी-जेठानी की अर्थी उठी।गमगीन माहौल में दोंनो का अंतिम संस्कार हुआ।जिसने भी देखा सभी की आँखे नम हो गई।पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।वहीं घटना की सूचना पर एसडीएम देवकीनंदन सिंह, नायब तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे सहित पहुँचे राजस्व अमले ने भी पंचनामा कार्रवाई करते हुए आर्थिक सहायता हेतु कार्रवाई किया।

थाना प्रभारी गोविंद सुरैया ने  बताया कि उमरियापान के अँधेली बाग निवासी गंगाबाई पति स्व ओमनारायण गुप्ता 45 वर्ष जो रोज की तरह सुबह नहा धोकर अपने गीले कपड़े सूखने के लिएजीआई तार में डाल रहीं थीं।उसी दौरान गंगाबाई को करंट लग गया।जिससे वो चिल्लाने लगी।देवरानी को चिल्लाता देख जेठानी गीता बाई पति सत्यनारायण गुप्ता (50)बचाने के लिए दौड़ी।जैसे ही देवरानी को पकड़ा वैसे ही जेठानी गीता बाई  भी करंट की चपेट में आ गई।

जेठ सत्यनारायण गुप्ता ने जैसे ही दोनों की चीख पुकार सुनी, वो भी बचाने के लिए वैसे ही जेठानी ने कहा कि यहाँ करंट हैं मत आओ।जेठ तार को अलग करते इससे पहले की देवरानी और जेठानी दोंनो की एक साथ मौके पर मौत हो गई।

घटना की जानकारी पर थाना प्रभारी गोविंद सुरैया सहित पुलिस स्टॉप मौके पर पहुँचा।पंचनामा कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम किया है।दोनों महिलाओं का पोस्टमार्टम उमरियापान अस्पताल में कराकर लाश परिजनों को सौंपा है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी गोविंद सुरैया, एएसआई राजकुमार झारिया, सतीश कोष्ठा, काशीराम मरावी, सत्यदेव सिंह, अंतर सिंह, अजय तिवारी, जगन्नाथ सिंह सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

About Post Author

Advertisements