
कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
बड़वारा थाना अंतर्गत सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से डीजल चुराने की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला कायम करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी डीजल ट्रक से चोरी करने के लिए स्कॉर्पियो गाड़ी का इस्तेमाल करते थे और मौका पाते ही खड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी कर लेते थे।

11 जुलाई की सुबह पीड़ित टैंकर चालक सोनेलाल पिता रमन पाल 32 वर्ष निवासी उत्तर प्रदेश में बड़वारा थाने में जाकर रिपोर्ट लिखाई की उसका ट्रक क्रमांक यूपी 44 टीटी 0916 जो आइसर पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे अपना ट्रक खड़ा करके सो गया तभी सफेद रंग की स्कॉर्पियो में सवार कुछ लोग उसके ट्रक से चोरी कर ले कर विलायत कला की ओर भाग गए जिसकी शिकायत पर बड़वारा पुलिस धारा 379 के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया और चंद घंटों के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दुर्गा शर्मा पिता स्वर्गीय रामगोपाल शर्मा 32 वर्ष ग्राम रेपुरा जिला पन्ना एवं कमलेश पिता सुखलाल लोनी उम्र 29 वर्ष ग्राम सिल्वर थाना कोतमा जिला अनूपपुर और एक नाबालिक बालक को नीले रंग की कुप्पी सहित 150 लीटर डीजल व अपराध में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन सहित पकड़ा है आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय में पेश करने कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक हरबचन सिंह , दिनेश सिंह चौहान , रवि शुक्ला , रघुवीर सिंह, धनेन्द्र सिंह, रुपेश यादव, नन्द किशोर, संतोष यादव, आरक्षक चालक अभय यादव की सराहनीय भूमिका रही