KATNI BREAKING : दूसरे दिन भी आरटीओ की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 40 ऑटो जप्त 77 हजार का जुर्माना

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश

कलेक्टर के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा आज दूसरे दिन भी ऑटो पर चालानी कार्यवाही जारी रही आरटीओ एमडी मिश्रा कार्यालय अधीक्षक जितेंद्र सिंह बघेल एवं उनके हमराही स्टाफ के द्वारा दोपहर करीब 2:30 बजे कुठला थाना के समीप जांच अभियान शुरू किया गया इस दोरान ऑटो चालकों को रोककर उनके दस्तावेजों की जांच की गई जिसमें परमिट फिटनेस लाइसेंस वर्दी सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गई कार्यवाही के दौरान उस रोड पर हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई बताया जाता है ऑटो चालक रास्ता बदलकर दूसरे रास्तों से गंतव्य तक पहुंचे ।

आरटीओ कि एकाएक कार्यवाही के दौरान लगभग 40 ऑटो बगैर दस्तावेजों के सड़क पर दौड़ते हुए पाए गए जिन्हें आरटीओ विभाग ने जब करते हुए थाने में खड़ा कराया जितेंद्र  सिंह बघेल ने बताया की लगभग 40 ओटो को जप्त किया गया है एवं उनमें से 15 ऑटो का चालान काटने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है कार्यवाही के दौरान लगभग 77 हजार  चालान के रूप में विभाग द्वारा वसूला गया। श्री बघेल ने बताएं कलेक्टर के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य यह कार्यवाही चल रही है लगातार अभियान जारी रहेगा।

About Post Author

Advertisements