मिनी मैराथन के विजयी प्रतिभागी हुए पुरस्कृत, सभी को मतदान करने दिलाई गई शपथ
कटनी दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को फारेस्टर प्लेग्राउंड से रन फॉर वोट मैराथन दौड़ को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान पूरा फारेस्टर प्लेग्राउंड हम कटनी हैं वोट करेंगे लिखी टी-शर्ट और कैप एवं स्टीकर लगाये जनसमूह ने जिले के सभी मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, आयुक्त नगर निगम विनोद कुमार शुक्ला,महाप्रबंधक उद्योग ज्योति सिंह, राजेश पटेल, रंजीत गौतम और परियोजना अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह,मृगेंद्र सिंह , कमलेश सैनी, उमेश सोनी,प्राचार्य सुधीर खरे , डा चित्रा प्रभात ,सहायक प्राध्यापक डॉ आर पी सिंह,पूजा द्विवेदी, विवेक दुबे जिला खेल अधिकारी विजय भार , सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
मतदान के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। समावेशी, सुगम, विश्वनीय व नैतिकता का संदेश लेकर हर आयु वर्ग के व्यक्ति दौड़ में शामिल थे। नागरिको में इस यूथ रन को लेकर बेहद उत्साह देखा गया। इस दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों सहित शहर के युवाओं ने मिनी मैराथन में शिरकत कर दौड़कर नागरिकों को दौड़ने के लिए प्रेरित कर रहे थे और दौड़ने वालो का उत्साह वर्धन कर रहे थे।यूथ रन को आकर्षक बनाने के मैराथन रूट में सेल्फी मतदाता जागरूकता का संदेश प्रसारित करते बैनर पोस्टर लगाए गए थे। इस मिनी मैराथन के प्रति युवाओं का जोश और जज्बा देखते ही बन रहा था।
लिया मतदान का संकल्प
फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड पर मिनी मैराथन समाप्त होने के पश्चात सभी प्रतिभागियों को कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्वयं मतदान करने और अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प दिलाया।लोगों को शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से शनिवार को निकली रन फॉर वोट मैराथन फारेस्टर प्लेग्राउंड से सिविल लाइन, गणेश चौक, रेलवे स्टेशन, सुभाष चौक, कोतवाली,एस बी आई चौराहा होते हुए फारेस्टर प्लेग्राउंड में समाप्त हुई। जहां विजेता प्रतिभागियों को कलेक्टर श्री प्रसाद ने पुरस्कृत किया ।
ये हुए पुरस्कृत
पुरूष वर्ग में मिनी मैराथन में प्रथम स्थान सागर चौधरी, द्वितीय स्थान सूर्यांश दुबे और संजय मौर्य को तृतीय स्थान हासिल हुआ। वहीं महिला वर्ग में स्वाति मौर्या ने प्रथम, साक्षी लोधी ने द्वितीय और दीप्ति कुशवाहा ने तृतीय स्थान रन फॉर वोट मिनी मैराथन में अर्जित किया। जबकि अधिकारी कर्मचारी वर्ग में नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह ने प्रथम और पी सी ओ जगदीश सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को कलेक्टर श्री प्रसाद ने शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
कलेक्टर ने बैटिंग में आजमाया हाथ जमकर लगाये चौके, छक्के
कलेक्टर अवि प्रसाद ने शनिवार की सुबह फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड के क्रिकेट की पिच पर बैटिंग में हाथ आजमाया। कलेक्टर के शानदार कवर ड्राइव ,लेग ग्लांस,हुक और पुल शॉट की लोगों ने तालियां बजाकर सराहना की। श्री प्रसाद ने कई बेहतरीन क्रिकेटिंग शॉट खेले जिसमें लॉन्ग ऑफ और लॉन्ग ऑन क्षेत्र में खेले गए शाट बेहद दर्शनीय,अद्भुत और बेहतरीन थे। उन्होंने क्रिकेट की 22 गज की पिच पर कई शानदार ….चौके लगाए और ….छक्के उड़ाए। कलेक्टर श्री प्रसाद, सीईओ श्री गेमावत की बालिंग पर हिट विकेट होकर आउट हुए।
इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने भी विकेट कीपिंग, बैटिंग और बालिंग तीनों क्षेत्रों में अपना हाथ आजमाया और शानदार प्रदर्शन किया।दरअसल पर शनिवार को कलेक्टर श्री प्रसाद और सीईओ श्री गेमावत यहां फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित रन फॉर वोट मिनी मैराथन के शुभारंभ के बाद फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में बच्चों को क्रिकेट खेलता देखकर खुद क्रिकेट खेलने के लोभ का संवरण न कर सके और खुद क्रिकेट की पिच पर उतर कर बल्लेबाजी में जमकर हाथ आजमाया और युवाओं का हौसला बढ़ाया।