कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
वर्षाकाल के अंतिम दौर में मानसून की सक्रियता से वैसे तो कल समूचे जिले में वर्षा होने की खबर है लेकिन बहोरीबंद व ढीमरखेड़ा क्षेत्रों में कल शाम से रात तक हुई तेज बारिश के कारण जहां सुहार नदी का जल स्तर बढऩे से ककरेहटा बहोरीबंद से बचैया-मझौली जाने वाला मार्ग कल रात से बंद है वहीं ढीमरखेड़ा क्षेत्र में भी लभेर नदी उफनाने के कारण सिहोरा बघराजी कुंडम मार्ग में आवागमन ठप है जिससे लोगों को आवागमन के लिये 12 कि.मी. का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है।
गौरतलब हो कि अगस्त का महीना समाप्त होने की ओर अग्रसर है लेकिन अब तक जिले में मानसून की पर्याप्त बारिश नहीं हो पायी है। मौसम विभाग द्वारा अक्सर जिले में बारिश की भविष्यवाणी की जाती है लेकिन बारिश नहीं होती और अगर होती भी है तो रिमझिम। विभाग द्वारा कल भी कटनी जिले में तेज बारिश होने की भविष्यवाणी की। देखा गया कि जिले के बहोरीबंद व ढीमरखेड़ा क्षेत्र में कल सायं से तेज बारिश हुई थी। वहीं बरही व रीठी में भी कल सायं व रात को बारिश होने की खबरे मिली हैं।
नदी नाले उफनाएं, मार्ग बंद
जानकारी के मुताबिक बहोरीबंद क्षेत्र में जहां कल सायं से रात्रि 11 बजे तक हुई लगातार बारिश से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली वहीं कूडन जलाशय में जलस्तर 22 फीट तक दर्ज किया गया। विदित हो कि कूडन जलाशय की जल संग्रहण क्षमता 31 फीट है। 5 घंटे की लगातार बारिश के कारण सुहार नदी का जल स्तर बढऩे से कल रात से ककरेटा, बहोरीबंद, बचैया, मझौली मार्ग पर आवागमन पूर्णत: बंद है और लोग इधर उधर जाने के लिए पौड़ी पिपरिया होकर 12 से 15 कि.मी. का अतिरिक्त सफर करने पर मजबूर हैं।
इसी तरह ढीमरखेड़ा क्षेत्र में लभेर नदी उफनाने के कारण सिहोरा बघराजी कुंडम मार्ग पर भी आवागमन बंद है। प्रशासन द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। बरही क्षेत्र में कल सुबह व शाम हल्की बारिश दर्ज की गयी लेकिन यहां अब तक जोरदार बारिश होने की खबर नहीं है। जबकि रीठी क्षेत्र में कल शाम व रात को हुई वर्षा के कारण क्षेत्र के नदी नालों का भी जलस्तर बढ़ा है लेकिन क्षेत्र में कोई भी मार्ग बंद होने की खबर नहीं है।
कटनी नदी का जलस्तर बढ़ा
कटनी शहर में कल शाम से लेकर रात्रि तक बारिश हुई। वहीं बहोरीबंद क्षेत्र में कल हुई लगातार बारिश के कारण आज कटनी नदी के जलस्तर में वृद्घि देखी गयी और नदी का पानी पहली बार स्टाप डैम के उपर से बहता देखा गया।