उमरियापान,कटनी दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़। शारदेय नवरात्र पर्व की पंचमी तिथि पर गुरुवार को उमरियापान में श्रद्धालुओं ने बैंडबाजों के साथ विशाल चुनरी यात्रा निकाली। मचखंडा मोहल्ला स्थित बड़ी माई मंदिर से शुरू हुई चुनरी यात्रा कटरा बाजार, न्यू बस स्टैंड, झंडा चौक, बड़ी माई मंदिर पहुँची। जहा पर 108 मीटर की चुनरी मातारानी को चढ़ाई गई। बड़ी माई मंदिर से पुनः शुरू हुई चुनरी यात्रा झंडा चौक, बस स्टैंड,बावली मंदिर से होकर चंडी माता मंदिर प्रांगण में विराजी काली माता तक पहुँची। जहा पर चुनरी यात्रा का समापन हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिला-पुरूष, युवा और बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने 108 मीटर की माता की चुनरी में हाथ लगाकर यात्रा में शामिल रहे। चुनरी यात्रा के आगे आगे महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी।इस दौरान आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।