खम्हरिया में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का तालाब के अंदर किया गया शानदार मंचन
कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़। कटनी जिले के रीठी जनपद की ग्राम पंचायत खम्हरिया नं.1 में वर्षों पुरानी परंपरा डोल महोत्सव जो कि आज भी समूचे रीठी क्षेत्र में ही नही बल्कि सम्पूर्ण कटनी जिले में अद्वितीय रूप में मनाया जा रहा है।खम्हरिया नं.1 में कार्यक्रम ग्राम के बाल कलाकारों द्वारा तैयार दिव्य झांकियों का मंचन किया गया। यह महोत्सव महालक्ष्मी पर्व के साथ प्रारंभ होता है जो नवरात्र के तृतीय तिथि को विसर्जन किया जाता है। जिसमें पूरे ग्राम में उत्साह के साथ अनेक झांकिया व भगवान श्री बाँके बिहारी लाल का रथ तैयार कर शोभायात्रा निकाली जाती है, ग्राम के लोगो द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है, रैली का समापन ग्राम के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के पास तालाब के अंदर तैयार अनेक मनमोहक झांकिया के प्रदर्शन के साथ विसर्जन किया जाता है। जिसमे सर्वप्रथम बाल कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का शानदार प्रदर्शन किया गया है जिसमें भगवान अपने बाल सखाओ के साथ यमुना के किनारे गेंद खेलते हैं व गेंद खेलते हुए गेंद कालिया नाग के पास जाती है, जहां कलाकारों द्वारा विशाल नाग तालाब के अंदर तैयार किया गया है वहाँ भगवान कालिया नाग का मर्दन कर उसके फन पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
इसके पश्चात द्रोपदी चीर हरण का दृश्य देखने को मिला है जिसमें भगवान विशाल साड़ी बढ़ाते हैं आदि का मंचन किया गया है। इस कार्यक्रम को देखने रीठी क्षेत्र के अलावा कटनी जिले के असपास के जिलों के दर्शक हजारों की संख्या में पहुंचते हैं। डोल महोत्सव समिति द्वारा रात्रि में पारंपरिक लोक नृत्य जो कि बुंदेलखंड के प्रसिद्ध कलाकार देवी अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया, जो रात भर चलने वाले कार्यक्रम को देखने क्षेत्र के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस कार्यक्रम में डोल महोत्सव समिति व समस्त ग्राम के लोगो का सहयोग सराहनीय रहा है।