KATNI : चेतावनी के बाद भी नान प्रबंधक नहीं वसूल पाए सवा तीन करोड़ रु.

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

कलेक्टर ने प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल को लिखा पत्र,खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान मिलिंग के अंतर्गत शेष चावल की राशि वसूली में लापरवाही उजागर 

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़। एक मिलर को बचाने नागरिक आपूर्ति निगम ने कलेक्टर की चेतावनी को भी दर किनार कर दिया मामला मेसर्स फेयर फूड प्राइवेट लिमिटेड कटनी से राशि वसूली का है। जानकारी अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान मिलिंग के अंतर्गत शेष चावल की राशि वसूली में लापरवाही बरतते हुए मिलर को संरक्षण देने वाले जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम कटनी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद ने मंगलवार को प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल को पत्र लिखा है। कार्यवाही के लिए कलेक्टर द्वारा लिखे गए पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद नागरिक आपूर्ति निगम कटनी के जिला प्रबंधक अमित गौड़ ने मिलर से ना तो वसूली करने में दिलचस्पी दिखाई और ना ही इस संबंध में मिलर के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाया। संवेदनशील मामले में नान जिला प्रबंधक श्री गौड़ द्वारा बरती गई लापरवाही से यह बात स्पष्ट होती है कि वह मिलर को बचाने में जुटे हुए हैं।

3 करोड़ 26 लाख 17 हजार 348 रुपए की होनी है वसूली 

मेसर्स फेयर फूड प्राइवेट लिमिटेड कटनी से खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान मिलिंग के अंतर्गत शेष चावल की वसूली योग्य राशि 3 करोड़ 26 लाख 17 हजार 348 रुपए वसूल की जानी थी। संबंधित मिलर की जिला कार्यालय में शेष एफडीआर द्वारा निगम को वसूली नहीं होने के कारण मिलर के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु प्राथमिक दर्ज करने की कार्यवाही प्रचलन में है। किंतु एक माह से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी नान जिला प्रबंधक श्री गौड़ के द्वारा ना तो वसूली की कोई कार्यवाही की गई एवं ना ही प्राथमिक की दर्ज कराई जा रही है।

 नान प्रबंधक मिलर पर मेहरबान 

जिला प्रबंधक नान श्री गौड़ के द्वारा उक्त मिलर से ना तो राशि वसूल करने और ना ही उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने में दिलचस्पी दिखाई जा रही है। जिससे यह बात साबित होती है, कि नान जिला प्रबंधक उक्त मिलर को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संरक्षण दे रहे हैं। इतना ही नहीं उक्त मामले में जिला प्रबंधक नान प्रकरण में क्या कार्यवाही कर रहे हैं या क्या कार्यवाही करने की मंशा रखते हैं उसकी भी जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को देना उचित नहीं समझते। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बार-बार पत्र व्यवहार कर जिला प्रबंधक नान श्री गौड़ से कार्यवाही के संबंध में जानकारी मांगी जा रही है, लेकिन मनमाना रवैया आपनाते हुए नान जिला प्रबंधक किसी भी तरह का जवाब प्रस्तुत नहीं कर रहे।

अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग 

जिला प्रबंधक नान श्री गौड़ के द्वारा अपने पद और कर्तव्यों के अनुरूप कार्य न कर के मिलर को लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि सीधे-सीधे नियम विरुद्ध है। कलेक्टर श्री  प्रसाद ने श्री गौड़ के इस कृत्य के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के लिए प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल को पत्र लिखा है। ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के कारण ही शासन की मंशा मूर्त रूप नहीं ले पाती।

About Post Author

Advertisements