कटनी दैनिक मध्यप्रदेश। विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और भाजपा ने 4 में से 3 विधानसभा क्षेत्र बड़वारा से धीरेंद्र सिंह, कटनी मुड़वारा से संदीप जायसवाल और विजयराघवगढ़ से संजय पाठक को प्रत्याशी बनाया है। मुड़वारा विधानसभा से प्रत्याशी की घोषणा होने के चंद घंटे बाद ही महापौर पद की भाजपा से प्रत्याशी रहीं ज्योति विनय दीक्षित ने अपने साथियों के साथ पार्टी छोड़ दी थी। उसके बाद पूर्व नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने भी प्रत्याशी का कड़ा विरोध किया है। अब रविवार को विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कैमोर से दो बार नगर परिषद अध्यक्ष रहे और श्रमिक नेता गणेश राव ने भाजपा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। राव भाजपा की कार्यसमिति के सदस्य भी रहे हैं। उन्होंने पार्टी से त्यागपत्र देने के साथ ही प्रेसवार्ता कर पार्टी में उपेक्षा का आरोप लगाया और कहा कि पिछले दो साल से पार्टी उनको तव्वजो नहीं दे रही थी और इसके चलते उन्होंने पार्टी छोड़ी है। दूसरी पार्टी में जाने की बात को लेकर उन्होंने फिलहाल किसी भी पार्टी का दामन थामने से इंकार किया। गणेश राव ने भी विजयराघवगढ़ विधानसभा से टिकट की दावेदारी की थी और यहां से पार्टी ने विधायक संजय पाठक को फिर से प्रत्याशी घोषित किया है।