KATNI : यातायात पुलिस का नवाचार : सड़क हादसे रोकने लगाए सेफ्टी बैरियर

Share this news

प्रयोग करने वाला प्रदेश का पहला जिला बना कटनी

माधवनगर चौराहे में बनाया गया ट्रैफिक रोटरी, एसपी ने किया निरीक्षण 

कटनी दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़। मेट्रो सिटी की तर्ज पर कटनी की यातायात पुलिस ने सड़क के बीच में बने सीमेंटेड डिवाइडर में आए दिन होने वाली वाहन दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सेफ्टी बैरियर लगाने की शुरुआत शनिवार से की है। सड़क हादसों में जान माल की रक्षा करने की संवेदनशील सोच के साथ बैरियर लगाने की शुरुआत करके यातायात पुलिस ने नवाचार के जरिए कटनी जिले को प्रदेश में पहले पायदान पर पहुंचा दिया है। इसके साथ ही कटनी यातायात ने माधवनगर गेट पर ट्रैफिक रोटरी का भी निर्माण किया है। जिससे यातायात व्यवस्था को निर्बाध रूप से संचालित किया जा सकेगा।

यातायात पुलिस द्वारा किए गए इस नवाचार का अवलोकन करने  पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी माधवनगर चौराहे पहुंचे। अधिकारियों ने लगाए गए सेफ्टी उपकरणों का अवलोकन करते हुए थाना प्रभारी के नवाचार को सराहा है।

नवाचार को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एवं यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहरी सीमा के अंदर जो सड़क के बीचो-बीच सीमेंटेड डिवाइडर बने हैं उनमें आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है। कई बार इस तरह की घटनाएं पूर्व में हो भी चुकी हैं। हादसे का शिकार होकर कई वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हादसों को ध्यान में रखते हुए डिवाइडर के सामने वाहनों के टायर पर रेडियम लगाकर स्थाई रूप से लगाए जा रहे हैं, जिससे वाहन डिवाइडरों से ना टकराकर यदि टायर में टकराए तो ऐसी स्थिति में गंभीर रूप से घायल होने की संभावना कम रहती है।। यातायात पुलिस द्वारा इस तरह के सेफ्टी बैरियर शहर के प्रमुख 10 स्थानो में अभी तक लगाए जा चुके हैं। पीरबाबा, झिंझरी, माधवनगर गेट, दुगड़ी नाला, विश्राम बाबा गेट सहित अन्य 10 जगहों पर सेफ्टी बैरियर लगाकर हादसों को रोकने के प्रयास किए गए हैं। 

माधवनगर चौराहे में बनी ट्रैफिक रोटरी

यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि इस नवाचार के अलावा शहर के मुख्य चौराहे माधव नगर में यातायात कर्मियों की सुविधा एवं वाहनों की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चौराहे के पास ही ट्रैफिक रोटरी का निर्माण किया गया है। ट्रैफिक रोटरी के जरिए अब आसानी से यातायात कर्मचारी चौराहे की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कार्य कर सकेंगे।

कबाड़ से जुगाड़ के जरिए बचेगी जान 

खराब कटे फटे टायरों को जन सहयोग से एकत्र करने के बाद उसका उपयोग करने का विचार थाना प्रभारी राहुल पाण्डे को एक माह पूर्व आया, उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश थे की कुछ रचनात्मक और सुरक्षात्मक कार्य करना उसके बाद इस विचार को धरातल पर लाने प्रयास प्रारंभ हुए सड़क किनारे पंचर की दुकानों में संपर्क करने के साथ जो टायर उपयोगहीन थे उन्हें एकत्र किया और फिर दुर्घटना संभावित चिन्हित स्थान पर सेफ्टी बैरियर का निमार्ण किया गया। अभी पीरबाबा से चाका तक 20 अन्य स्थानों पर सेफ्टी बैरियर लगाने हैं जिसके लिए प्रयास कर रहे हैं।सेफ्टी बैरियर में रेडीयम पट्टी लगाने के साथ उसमें यातायात नियमों का पालन करने के बोर्ड भी लगाए गए हैं ताकि वाहन चालकों को जागरूकता भी आएगी।

इनका कहना है –  

“हमारा उद्देश्य है की सड़क दुर्घटनाओं में जान माल का नुकसान न हो इस लिए उपयोगहीन टायरों से सेफ्टी बैरियर बनाए गए हैं। जन सहयोग से इस अभिनव पहल को लागू करने का प्रयास किया गया है ताकि लोगों की जान बचाई जा सके।”

राहुल पाण्डे 

यातायात थाना प्रभारी, कटनी

About Post Author

Advertisements