माधवनगर थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की
कटनी दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़। उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर के एक व्यवसाई से महाराष्ट्र के व्यापारी ने ढाई करोड़ रु. से अधिक की धोखाधड़ी की है मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
जानकारी देते हुए माधव नगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि माधव नगर हेमू कालाणी वार्ड निवासी 45 वर्षीय पितांबर पिता बलराम कुकरेजा ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि लगभग ढाई से तीन वर्षों से वह सोलापुर महाराष्ट्र के व्यापारी नंदिनी ट्रेडर्स जनरल मर्चेंट और कमीशन एजेंट के संचालक 38 वर्षीय सोमनाथ पिता परमेश्वर चारे से तुअर एवम मसूर दाल मंगवाता था बीते तीन महीनों में उसने कई बार बैंक में आरटीजीएस के माध्यम से सोलापुर महाराष्ट्र के व्यापारी सोमनाथ चारे को 2 करोड़ 61 लाख 88 हजार 879 रुपए भेजे। रुपए प्राप्त होने के बाद भी उक्त व्यापारी ने माल नहीं भेजा। माल न मिलने के बाद जब माधव नगर के व्यापारी ने उससे संपर्क किया तो उसने कोई उचित जवाब नहीं दिया। अब वह ना तो माल दे रहा और न ही रुपए लौटा रहा है। पीड़ित व्यापारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोलापुर के व्यापारी के खिलाफ धारा 406, 409, 467, 468, 471, 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। प्रकरण दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।