कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़। शहर के प्रमुख शक्तिपीठ मां जालपा देवी मंदिर में इस बार महिला थाने को सुरक्षा व्यवस्था की कमान मिली है और महिला थाना प्रभारी मधु पटेल के द्वारा पूरी तन्मयता से महिला थाना पुलिस के साथ मंदिर में हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। मंदिर परिसर के अलावा आने जाने वाले मार्ग पर भी पुलिस स्टाफ को लगाया गया है जिसके बाद बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालुओं को निर्विघ्न पूजा करने के साथ खुद को सुरक्षित भी महसूस कर रहे हैं।
टी आई मधु पटेल ने बताया कि मां जालपा देवी मंदिर में 27 पुलिस कर्मियो का स्टाफ लगाया गया है जो दो शिफ्ट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। समय समय पर मेरे द्वारा भी व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। पुलिस स्टाफ लोगों की सुरक्षा के साथ संदिग्ध लोगों पर भी नजर बनाए हुए हैं इसके अलावा सीसी टीवी कैमरे से भी मंदिर परिसर के अलावा आस पास के क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। गौरतलब है कि जालपा देवी मंदिर में वर्ष के दोनों पखवाड़ों में श्रद्धालुओं का सैलाब पूजा अर्चना के लिए उमड़ता है हर वर्ग के लोग यहां दर्शन करने आते हैं ऐसे में इस बार महिला थाना पुलिस की व्यवस्था से पहुंचने वाले लोगों को खाकी की सुरक्षा का एहसास भी हो रहा है और असामाजिक तत्व यहां आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने से भी बच रहे हैं।