KATNI NEWS | कटनी दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़ | जिला अस्पताल में उस वक्त हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई जब किसी अज्ञात महिला ने जिला अस्पताल के ममता कार्नर के समीप एक नवजात शिशु का शव फेक दिया। तत्काल पुलिस को सूचना देने के उपरांत अस्पताल चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों ने शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत उसे शवग्रह में रखवाया है। घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है विकसित नवजात शिशु को पैदा होने के उपरांत उसकी मां उसे छोड़कर फरार हो गई है।
बताया जाता है कि किसी अज्ञात द्वारा यह कारनामा किया गया है घटना की खबर जैसे ही सिविल सर्जन डॉ. सतीश शर्मा को मिली वे तत्काल मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर अधिनस्त स्टॉफ को निर्देशित किया कि वे अस्पताल में लाई गई प्रसव के लिये महिलाओं की जांच करें ताकि इस कृत्य का पता लग सके।
तरह-तरह की चर्चा
मामला प्रकाश में आते ही पूरे परिसर में लोगों का हुजूम एकत्र हो गया और तरह तरह की चर्चाएं फैलने लगी प्रत्यक्ष दर्शियों को चर्चा करते हुए देखा गया कि किसी निर्दयी मां ने अपना पाप छुपाने के लिये पैदा हुई नवजात बेटी को फेक कर चली गई वहीं यह कहते हुए भी सुना गया कि कोई मां बेटी होने के कारण उसे फेक कर चली गई है।
सीसीटीवी फुटेज से होगा खुलासा
सिविल सर्जन डॉ. सतीश शर्मा ने घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया है अब पुलिस जिला अस्पताल में लगे हुये सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच करेगी संभवत: यह कृत्य करने वाला जिला अस्पताल में लगे कैमरों में कैद जरूर हुआ होगा।
सुरक्षा व्यवस्था की एक बार फिर खुली पोल
पूर्व में जिला चिकित्सालय से बच्चा चोरी की घटनाएं प्रकाश में आने के बाद जिला अस्पताल के चप्पे चप्पे में कैमरे लगाये गये थे और सुरक्षा की दृष्टिï से पर्याप्त मात्रा में गार्डों की तैनाती की गई थी। इसके बादवजूद इस तरह की घटना प्रकाश में आने के बाद जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हुए हैं।
पैदा होने वाला नवजात बेटी
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लाख प्रचार प्रसार के बाद भी समाज में बेटी होने पर उसे उचित स्थान नहीं मिल पा रहा है पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस को यह पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है क्योंकि नवजात शिशु पूरा विकसित है उसके हाथ पैर और सिर देखते हुये यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि कोई गर्भवती महिला अस्पताल में प्रसव के लिये पहुंची हो इसी बीच उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई और वह जिला अस्पताल में ओपीडी के समीप बने ममता कार्नर में पहुंची हो और उसका प्रसव हो गया हो। इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि कोई महिला अपना पाप छुपाने के लिये प्रसव होने के उपरांत वहां से चली गई हो फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।