KATNI NEWS / कटनी दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़ | कुठला पुलिस ने बीते 10 सितम्बर को वाहन चैकिंग के दौरान एक अंतरराज्यीय ठग गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वहीं तीन अन्य ठक भागने में सफल हुये हैं ठग उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं जो लोगों को गुमराह कर घरों में झाड़ फूक के बहाने गड़ा धन की कहानी गढ कर लोगों को अपना शिकार बनाते थे पुलिस ने एक सदस्य के कब्जे से ठगी में इस्तेमाल करने वाली 50 नग पीतल की बिस्किट सहित एक देशी कट्टा एक नाल का व एक लाल रंग का जिंदा कारतूस बरामद किया है एवं आरोपी के विरूद्घ 25/27 अपराध पंजीबद्घ किया है एवं मामले को जांच में लिया है।
कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि मंगलवार को कुठला थाने के सामने चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान एक टवेरा कार क्रमांक यूपी 70 बी वाय 0162 को रोककर चैकिंग शुरू की कार में 4 सदस्य सवार थे जिसमें एक सदस्य आनंद कुमार पिता शिवप्रकाश निषाद उम्र 42 वर्ष निवासी मऊ पावर हाऊस के पास थाना मऊ जिला चित्रकूट उत्तरप्रदेश गाड़ी से उतरकर काले रंग के बैग को छुपाकर भागने लगा।
पुलिस को शंका होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया इसी बीच कार में सवार 3 अन्य लोग फरार हो गये पुलिस ने आनंद के कब्जे से बैग को जप्त करते हुये जब उसकी तलाशी ली तो उसमें कपड़ों के नीचे 50 नग पीतल के बिस्किट एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया।
पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लेते हुये थाने में लाकर जब पूछताछ की तो आरापी ने गुमराह कर झाडफ़ूक के बहाने लोगों के साथ ठगी करने का जुर्म स्वीकार किया 3 सदस्यों के बारे में जब पुलिस ने उससे पूछा तो उसने बताया उसके साथ फकीरा व खंडेहा निवासी छंगू लाल चमार शिवलाल यादव अहीरनपुर खंडेहा तथा मनोज कुमार निषाद निवासी मटियाना उत्तरप्रदेश के भागने की बात कही।
थाना प्रभारी के अनुसार पूछताछ के दौरान संदेही आनंद ने बताया है कि वे गिरोह बनाकर पहले पता लगाते थे कि किसी घर में कोई बीमार तो नहीं है उसके बाद वे वहां जाकर झाडफ़ूक करके लोगों को डराकर उनके घर में धन गड़े होने की कहानी गढ़ते थे फिर वहां पर झाडफ़ूक अगरबत्ती लगाकर गड्ढा खोदकर अपने पास रखे पीतल के बिस्किट एक बर्तन में भरकर रख देते थे एवं फिर घर वालों को बुलाकर उन्हें दिखाकर विश्वास दिला देते थे और उनसे पैसों की 21 हजार से लेकर 1 लाख तक की ठगी करते थे।
साथ ही जिस परिवार को वो शिकार बनाते थे उन्हें 1 महीने तक उस गड़े धन को स्पर्श करने से मना कर पूजा पाठ अगरबत्ती लगाने के पश्चात ही उस गड़े धन को निकालने की बात कहते थे। ठगी का शिकार व्यक्ति जब एक महीने बाद उस गड़े धन को निकालकर उसकी जांच कराते थे तब उन्हें पता चलता था कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं वहीं संदेही आनंद ने बताया है कि वे उत्तरप्रदेश में कई बार ऐसा कर चुके हैं कटनी में भी वे इसी नियत से आये थे लेकिन चैकिंग के दौरान वे पुलिस के हत्थे चढ़ गये।
आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक नासिर हुसैन सहा.उप निरीक्षक रजनीश भदौरिया, आर. राकेश त्रिपाठी, महेन्द्र यादव, उमा रमन बागरे, पुष्पराज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसपी ने टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।