KATNI NEWS | कटनी दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़ | त्यौहारों के मौके पर कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी पुलिसकी रहती है अत: व्यवस्था बनाये रखने के लिये संवेदनशीलता बरते। उक्त आशय के निर्देश जबलपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विवेक शर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में मौजूद एसपी व जिले के थाना प्रभारियोंको दिये।
बैठक में आईजी श्री शर्मा ने बेसिक पुलिसिंग पर जोर देते कहा कि एसपी व थाना प्रभारी चल रहे व आने वाले त्यौहारों पर ना केवल कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये काम करे बल्कि प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अधिक करें। श्री शर्मा ने पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस सम्मेलन में भी भाग लिया और उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित भी किया। इस दौरान एसपी श्री शाक्यवार, एडीएसपी संदीप शर्मा, डीएसपी व जिले के सभी थानों के प्रभारी मौजूद थे।
यातायात कर्मी पहने साफ वर्दी
सम्मेलन के दौरान यातायात कर्मियों की सफेद वर्दी के मैला पाये जाने पर आईजी महोदय ने यातायात कर्मियों को हमेशा साफ सुथरी सफेद वर्दी पहनने के भी निर्देश दिये। आपने कहा कि साफ सुथरी वर्दी लोगों पर अच्छा प्रभाव डालती है।
उत्कृष्ट कार्यो पर सम्मान
सम्मेलन के दौरान आईजी श्री शर्मा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित करते हुए उन्हें ऐसे ही कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया। इस मौके पर सम्मानित अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भी दिये गये। इस दौरान आपने कटनी में हुयी चोरी-हत्याकी घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम को भी सराहा।
कलेक्टर-एसपी के साथ की चर्चा
आईजी शर्मा, कलेक्टर शशिभूषण सिंह व एसपी ललित शाक्यवार के साथ दोपहर को माधवनगर विश्राम गृह पहुंचे जहां आपने दोनो अधिकारियों के साथ लंच लिया। लंच के दौरान कानून व्यवस्था पर चर्चा भी की।
एसपी ने भेट की पेंटिंग
आई श्री शर्मा नगर प्रवास के दौरान पुलिस सम्मेलन के आयोजन में एसपी ललित शाक्यवार द्वारा स्वनिर्मित पेंटिंग अपने उच्चाधिकारी को भेट की। विदित हो कि पुलिस कप्तान श्री शाक्यवार पेंटिंग बनाने में रूचि रखते है और हाल ही में जन्माष्टïमी पर्व पर गोविंद देव मंदिर में आयोजित आर्ट प्रदर्शनी में उनके द्वारा निर्मित पेंटिंग लगायी गयी थी जिसकी दर्शकों द्वारा सराहना भी की गयी थी।
व्यवस्था देख हुए खुश, सराहना की
आईजी श्री शर्मा ने प्रात: कटनी स्थित पुलिस लाइन पहुंचने पर परेड ग्राउंड, पुलिस लाइन व पुलिस वाहनों का निरीक्षण किया। इस मौके पर रक्षित निरीक्षक राघवेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व पुलिस जवानों ने अपने उच्चाधिकारी के समक्ष परेड कर उन्हें सलामी दी। इस दौरान आईजी ने परेड ग्राउंड साफ सुथरा व व्यवस्थित पाये जाने पर व्यवस्था की सराहना की। विदित हो कि बारिश के मौसम के कारण पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में झाड़ झकाड़ पैदाहो गये थे वहीं वाहनों की आवाजाही के कारण वह उबड़ खाबड़ भी हो गया था। जिसे देखा रक्षित निरीक्षक श्री द्विवेदी ने ना केवल मैदान की साफ सफाई करायी साथ ही मैदान को भी समतल कराया। जिस पर आई जी द्वारा उनकी सराहना की गयी।