KATNI : बलात्कार पीडि़ता किशोरी के माता-पिता से टी आई ने मांगा मेडिकल करवाने शपथ पत्र, एस पी के हस्तक्षेप के बाद हुआ डाक्टरी मुलाहजा जिसमें हुई दुष्कृत्य की पुष्ठि

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

KATNI NEWS / कटनी दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़
बलात्कार पीडि़ता एक नाबालिग किशोरी के परिजनों ने उस समय खुद को असहज महसूस किया जब वे अपनी कई दिनों से लापता बेटी के मिलने के उपरांत थाने में जाकर उसका मेडीकल परीक्षण कराने की बात पर थाना प्रभारी द्वारा शपथ पत्र मांगा गया। 

पुलिस के इस रवैये से दु:खी माता-पिता द्वारा आज एस पी कार्यालय आकर शिकायत करते हुए लड़की का मुलाहजा कराने का आदेश देने की मांग की। घटना की जानकारी जैसे पुलिस कप्तान ललित शाक्यवार को लगी उन्होंने तत्काल पहले तो बहोरीबंद थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई जिसके बाद नाबालिग का मेडीकल परीक्षण कराया गया।

बहोरीबंद क्षेत्र के निवासी 41 वर्षीय  ग्रामीण द्वारा एस पी से की शिकायत में बताया कि उसकी पुत्री जो कि 16 वर्ष की है जो 3 सितम्बर को दिन दहाड़े छात्रावास के गेट पर खड़ी थी का अर्जुन पिता रामस्वरूप पटैल निवासी नैगांव द्वारा मोटर साइकल से लड़की का अपहरण कर अज्ञात स्थान पर ले गया था। बाद में लड़की वापस लौट आयी लेकिन उसे शंका होने पर कहीं उसकी लड़की के साथ अनैतिक कृत्य तो नहीं हुआ है।

पीडि़ता पिता के अनुसार वह जब घटना की शिकायत करने थाने गया और उसने अपनी नाबालिग लड़की का परीक्षण कराने की मांग की तो थाना प्रभारी राकेश पांडे ने यह कहते इंकार कर दिया कि शपथ पत्र लेकर आओ तो मुलाहजा करा देंगे। उसके द्वारा थाना प्रभारी के समक्ष लड़की की बदनामी लेने के डर की दुहाई दी गयी लेकिन पुलिस ने डाक्टरी मुलाहजा नहीं कराया।  

पीडि़ता का कहना है कि जब सरकार व कोर्ट का निर्देश है तो पुलिस उससे शपथ पत्र क्यों मांग रही है। पीडि़त पिता ने एस पी से आग्रह किया कि वह बहोरीबंद पुलिस को उसकी पुत्री का डाक्टरी मुलाहजा कराने का आदेश दें। 

”नाबालिग किशोरी की मेडीकल जांच में बलात्कार की पुष्ठि हुई है जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है।” -ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक

About Post Author

Advertisements