पूजा के लिए फूल बेलपत्र तोड़ने गईं थीं महिलाएं, दो अन्य के भी घायल होने की खबर
कटनी दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़। शहर के रोशन नगर में रविवार दोपहर एक अप्रिय घटना में सास बहू की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी अनुसार सास बहू फूल और बेल पत्र तोड़ने के लिए घर के समीप लगे बेल के पेड़ के पास पहुंची थी और तभी वहां मधुमक्खी ने हमला कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शीतल साहू पति निलेश साहू उम्र 32 वर्ष एवम उसकी सास यशोधरा साहू पति कनछेदी साहू उम्र 62 वर्ष निवासी रोशन नगर थाना एनकेजे रविवार दोपहर शारदेय नवरात्र पर्व पर बेल पत्र और फूल तोड़ने के लिए समीप ही रेलवे क्वाटर के पास नर्सरी में फूल बेल पत्र को सास बहू तोड़ रही थीं तभी उनकी नजर वहीं लगे सीता फल के पेड़ में सीता फल पर पड़ी मन लचचाया और उसे जैसे तोड़ने का प्रयास किया तो वहां पर मधुमक्खी के छत्ते में ठोकर लगी और मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर दिया सास बहू चीखी चिल्लाई लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिल पाई दो लोगों ने उनके पास जाने का प्रयास किया लेकिन उनपर भी मधु मक्खी ने हमला बोल दिया जो मौके से भाग खड़े हुए। मधु मक्खी ने अपने डंक से सास बहू को पूरे शरीर को निशाना बनाया और जब तक सास बहू अचेत नहीं हुई तब तक मधु मक्खी उन्हें काटती रही। लोगों ने दोनो को जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया जहां बहु शीतल को मौत हो गई सास यशोधरा को निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन रात 10 बजे उसकी भी मौत हो गई।
एनकेजे पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा करवाई कर पीएम कराकर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।