KATNI : अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप,दर्जनों लोग घायल

Share this news

चौक समारोह में जा रहे थे बैगा समुदाय के लोग, ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के डुढहा मोड़ पर देररात हुई घटना

उमरियापान, कटनी दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़। चौक समारोह में जा रहे बैगा समुदाय के लोग उस समय हादसे का शिकार हो गए जब अंधे मोड़ पर एक पिकअप वाहन पलट गया। घटना ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के डुढहा मोड़ पर बीती देररात हुई। घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए।जबकि कुछ लोग गंभीर है। सभी घायलों को उमरियापान अस्पताल से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि उमरिया जिले की पाली से पिकअप क्रमांक एमपी 18 जीए 1710 में तीन दर्जन से अधिक लोग सवार होकर जबलपुर जिले के मझौली चौक समारोह के लिए जा रहे थे। थाना क्षेत्र के डुढहा मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।जानकारी मिलते ही पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए उमरियापान अस्पताल में भर्ती कराया।जहा से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।पुलिस ने बताया कि घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है, थाना परिसर में वाहन को खड़ा कराया है। घटना के बाद चालक फरार हो गया।पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।

ये हुए घायल

घटना में पाली निवासी सुखराम बैगा (60), रेखा बैगा (25),केश बाई बैगा (60),काजल बैगा (18), सीमा बैगा (32), शिवकुमार बैगा (9), कंचन बैगा (17), मोनिका बैगा (17),उमरिया निवासी मुन्नी बैगा बैगा (50),प्रियंका बैगा (20), बजरवारा निवासी कपसी बाई बैगा (50) लखाखेर निवासी कृष्णा भूमिया (18),धनवाही निवासी ओमप्रकाश बैगा (17), चंदवार निवासी रोहित बैगा (17) शामिल है। सुखराम,कपसी बाई और मुन्नी बाई की हालत गंभीर है।

About Post Author

Advertisements