9 लोगों को पकड़कर आबकारी एक्ट के तहत की कार्यवाही
कटनी दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़। विधानसभा चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था के मद्देनजर एनकेजे थाना क्षेत्र के गाडाहर में में पुलिस ने रेड मारकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद कर 9 लोगों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। पुलिस ने 83 लीटर कच्ची शराब व 1600 किग्रा. महुआ लाहन कुल कीमत 88,700 रू की शराब की विक्रय करते आरोपी पकड़े है।
सीएसपी ख्याति मिश्रा के मार्ग दर्शन में पुलिस ने टीम गठित कर कार्यवाही हेतु खिरहनी गाडाहार भेजा गया था गाडाहर से मौके पर अलग अलग स्थानो से 9 लोगो को पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल 83 लीटर कच्ची शराब व 1600 किलो ग्राम लाहन कुल कीमती 88.700 रू जप्त किया गया है। महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया आरोपियो के विरूद्ध थाना एनकेजे में आबकारी के एक्ट के पृथक पृथक प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। आरोपियों में राजेश निषाद पिता पुरूषोत्तम निषाद उम्र 26 साल , भरत लाल निषाद 26 साल,राजा निषाद पिता लाला निषाद उम्र 20 साल, राकेश निषाद पिता 26 साल सभी निवासी बड़ी खिरहनी एनकेजे ,सोमनाथ निषाद पिता किशोरी निषाद उम्र 36 साल, जितेन्द्र निषाद पिता चमन निषाद उम्र 23 साल,दीपक निषाद पिता पंचम निषाद उम्र 20 साल ,प्रीतम निषाद पिता सुखलाल निषाद , संजय निषाद पिता हीरालाल निषाद उम्र 35 साल सभी निवासी गाड़ाहार को आरोपी बनाया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी. नीरज दुबे, सउनि सहपाल परतेती, केवल उईके, प्र. आर. आरिफ हुसैन, प्रहलाद सैयाम, आर. दीपक तिवारी ,चन्द्रेश सिंह, म. सै सरोज पिल्ले की सरहानीय भूमिका रही।