KATNI : आधी रात डीजे बजाकर शोर शराबा करने वाले के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया व नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला पुलिस द्वारा आधी रात को डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
शनिवार 14 अक्टूबर को रात में सूचना प्राप्त हुई ग्राम मझगवां फाटक में छेदीलाल चौधरी पिता फुल्लू चौधरी निवासी मझगवां फाटक का गाव में डीजे बजाकर शोर शराबा मचा रहा है जिससे मोहल्ले के लोगो परेशान हैं तत्काल सउनि. तीरथ तेकाम एवं आर. कमलकांत यादव ग्राम मझगवां पहुंचे और देखा की
गांव का छेदीलाल चौधरी द्वारा बहुत तेज आवाज में डीजे बजाकर शोर शराबा कर ध्वनि प्रदूषण फैला रहा था जो वर्तमान में विधान सभा चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया के चलते आचार संहिता लागू होने से छेदीलाल चौधरी पिता फुल्लू चौधरी निवासी मझगवां फाटक द्वारा कलेक्टर के आदेश की अवहेलना की गई है जिसके विरूद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए डीजे के दो साउंड बोक्स एवं एक एम्पलीफायर मशीन जप्त की गई है। थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के निर्देशन में सउनि. तीरथ तेकाम एवं आर कमलकांत यादव की उक्त कार्यवाही मे विशेष भूमिका रही है।

About Post Author

Advertisements