जिले में पुलिस कप्तान के आदेशों को तवज्जो नहीं दे रहे थाना प्रभारी, निर्वाचन आयोग, जबलपुर आईजी तक पहुंचा मामला
कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़। जिले में पुलिस अधीक्षक पुलिस महकमे के कप्तान कहलाते हैं और अचार संहिता लागू होने के साथ एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने 7 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कुछ कार्यवाहक प्रधान आरक्षकों का तबादला करते हैं लेकिन 11 दिन बाद भी एसपी के आदेशों का पालन नहीं किया गया है कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे अपने वरिष्ठ अधिकारी के आदेश को ही बेअसर कर दिया है। बता दें कि थाना में पदस्थ कार्यवाहक प्रधान आरक्षक संदेश परतेती जो की थाने में पिछले कई वर्षों से पदस्थ थे विधानसभा चुनाव की वजह से इनका एसपी अभिजीत कुमार रंजन द्वारा तबादला ढीमरखेड़ा किया गया है परंतु इनको थाना प्रभारी रिलीव ही नहीं कर रहे हैं इसके पीछे की वजह कुछ और है जिसके चर्चे सरगर्म है लेकिन पुलिस कप्तान का आदेश उन्ही के अधीनस्थ थाना प्रभारी के द्वारा नहीं मानना कई सवाल खड़े कर रहे हैं। माना जा रहा है की इसकी वजह राजनैतिक दबाव भी हो सकता है। देखा जा रहा है कि जिले में विभिन्न थानों में भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं थानों में पदस्थ पुलिस कर्मियों का मोह थानों से भंग नहीं हो रहा है और आदेशों का पालन करने की बजाय पुलिस कर्मी जोर आजमाईश में जुटे हैं कि उन्हें थाने से अन्य थाने जाना न पड़े जबकि जानकारी मिली है पुलिस कर्मी संदेश परतेती के तबादले के बाद भी कुठला थाने से न जाने की शिकायत निर्वाचन आयोग के सी विजिल एप के अलावा जबलपुर आईजी तक की गई है लेकिन अभी तक संदेश परतेती को रवानगी नहीं दी गई है।
इनका कहना है –
“7 अक्टूबर को 32 पुलिस कर्मियों के तबादला आदेश जारी किए गए थे और संबंधित पुलिस कर्मियों को अपनी नवीन पदस्थापना में आमद देनी थी अगर आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।”
अभिजीत कुमार रंजन
एसपी, कटनी