
कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
जिले के कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेरा में उस वक्त अफरातफरी का माहौल छा गया जब एक दो मंजिला इमारत भरभरा कर गिर पड़ी, इमारत में सो रहे दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक की मौके पर मौत हो गई और एक को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया।

बताया जाता है कि कुठला थाना क्षेत्र की बड़ेरा ग्राम में शुक्रवार की सुबह अर्जुन पाल का दो मंजिला मकान अचानक ढह गया, मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक पहले ऊपरी मंजिल की दीवार गिरी जिसके मलबे का बजन पहली मंजिल की इमारत बर्दाश्त नहीं कर पाई और वह भी भरभरा कर गिर पड़ी मलबे के अंदर दो भाई शुभम और देवा दब गए। आनन-फानन में इलाके के लोगों ने मलबा हटाने का काम किया जिसमें दोनों भाइयों को बाहर निकाला गया जिसमें शुभम की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि देवा गंभीर रूप से घायल था जिसे जिला अस्पताल कटनी लाया गया फिर वहां से उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए जबलपुर रेफर कर दिया गया। इस हादसे के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल है