कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
स्लीमनाबाद क्षेत्र से कल परिवार वालों की डांट फटकार से नाराज होकर घर से भाग एक तेरह वर्षीय किशोर एडीशनल एस पी कोतवाली प्रभारी द्वारा दिखायी तत्परता के कारण संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से सागर स्टेशन में पुलिस द्वारा सुरक्षित उतार लिया गया। उक्त किशोर को जी आर पी के हवाले कर दिया गया और अब पुलिस ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया।
घटना के बारे में बताया कि कल स्लीमनाबाद क्षेत्र के रहने वाला एक 13 वर्षीय बालक घर से भाग गया था। परिजनों द्वारा थाने में सूचना देने पर पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर कोतवाली पुलिस को सूचित किया। कोतवाली प्रभारी शैलेष मिश्रा ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल बच्चे की फोटो मंगवाकर स्टाफ को स्टेशन तलाश के लिये भेजा और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सफर कर रहे एडीशनल एस पी संदीप मिश्रा को फोटो सहित बच्चे के बारे में सूचना दी।
स्थानीय स्टाफ ने खोजा
सफाई के दौरान भी घटना की जानकारी मिलने पर एडीशनल एस पी श्री मिश्रा ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल स्थानीय रेल स्टाफ की मदद से ट्रेन में बच्चे की खोज करायी। बताया जाता है कि पुलिस अधिकारी के प्रयास से घर से भाग बालक ट्रेन की एक बोगी में मिला। बच्चे को सागर स्टेशन में उतारकर जी आर पी को सौंपा गया। सागर जी आर पी द्वारा कटनी जी आर पी को सूचना देने पर कटनी से पुलिस दल रवाना हो गया और वह बच्चे को लेकर कटनी लौट रहा है। कटनी आने के बाद बच्चे को उसके परिजनों के हवाले किया जायेगा।
क्रिकेट खेलने से किया था मना
पुलिस द्वारा बच्चे से की गयी पूछताछ में उसने बताया कि वह अच्छा क्रिकेट खेलता है लेकिन परिवार वाले उसे क्रिकेट खेलने से मना करते थे और डांटते थे इसलिये वह घर छोड़कर भाग गया था।