कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी बंद हुए भले ही तीन माह गुजर चुके हो लेकिन खरीदी के दौरान हुई धांधलियां व अनियमितताएं तथा भ्रष्टाचार अभी भी सामने आ रहा है। सहकारिता विभाग की शिकायत पर पुलिस ने पुरैनी स्थित के जी चौदहा वेयर हाउस के प्रबंधक व प्रभारी के विरूद्घ शासकीय अनाज का गबन करने का मामला दर्ज किया है और उसे जांच में लिया है। शिकायत के अनुसार आरोपियों द्वारा 15 लाख रूपये से अधिक के गेहूं की गड़बड़ी की थी।
गौरतलब हो कि समर्थन मूल्य पर खरीदे गये गेहूं में अमानक स्तर का गेहूं मिलाकर उसे वेयर हाउस में भंडारित करने के मामले पूर्व में उजागर हो चुके है खरीदी कार्य के दौरान पुरैनी वेयर हाउस में अमानक स्तर के गेहूं की खरीदी होने की शिकायत मिलने पर सहकारिता विभाग द्वारा विगत माह निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में अमानक स्तर का गेंहू बरामद किया गया। कार्यवाही के दौरान वेयर हाउस में संचालित खरीदी केन्द्र के प्रबंधक सुरेन्द्र भूषण तिवारी व केन्द्र प्रभारी ओम प्रकाश दुबे फरार हो गये थे।
833 क्विंटल गेहूं कम मिला
सहकारिता विभाग के निरीक्षक सुरेन्द्र जैन के अनुसार जब संपूर्ण खरीदी की समीक्षा की गई तो पुरैनी वेयर हाउस में बनाये गये खरीदी केन्द्र द्वारा 833 क्विंटल गेहूं वेयर हाउस में जमा न करना पाया गया। जिस पर समिति प्रबंधक व प्रभारी को नोटिस जारी किया गया। इन दोनों व्यक्तियों द्वारा नोटिस का निर्धारित समयावधि में पालन न करने पर व स्पष्टीकरण न दिये जाने पर सहकारिता निरीक्षक द्वारा वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर कुठला थाने जाकर समिति प्रबंधक व प्रभारी के विरूद्घ 833 क्विंटल गेहूं गोदाम में न जमा करने व गबन करने की शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रबंधक व प्रभारी के विरूद्घ धारा 409 के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।