KATNI : ग्राम पंचायत सचिव की संदिग्ध मौत, कमरे में मिली लाश

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश

गत रात्रि रीठी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सिमड़ारी में पदस्थ सचिव की उनके कमरे में संदिग्ध मौत हो गई मृतक के कमरे से अग्रेजी गोवा शराब की बोतलें मिली तथा मृतक को नाक और मुह से खून निकला हुआ था जिससे प्रथम दृष्टïया हत्या का संदेह व्यक्त किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी अनुसार रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेड़ा निवासी लक्ष्मी प्रसाद पिता गोपी प्रसाद उम्र 40 वर्ष जो सचिव पद पर ग्राम पंचायत सिमड़ारी मै पदस्थ था तथा लगभग 1 वर्ष से संतोष सोनी पिता रामस्वरूप सोनी के मकान में किराए से निवास कर रहा था । रोज की तरह रात्रि में खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सो गया तथा सुबह देर तक दरवाजा ना खुलने पर लोगों ने शंका जाहिर करते हुए पता किया तो लक्ष्मी प्रसाद मृत पाया गया । जिसकी सूचना तुरंत रीठी थाने को दी तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाश को अपने कब्जे में लेकर शव परीक्षण उपरांत लाश को कफन दफन के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।

चर्चा का विषय

घटना को लेकर रहवासियों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है वही बताया जाता है कि 6 जुलाई की शाम को सचिव साहब को उनके मित्रों के साथ बैठे देखा गया था । जांच के दौरान पुलिस को उसके कमरे से गोवा की दो शराब की शीशियां मिली , तथा मृतक के नाक और मुंह से खून निकला हुआ पाया गया । इससे प्रतीत होता है कि रात्रि के दौरान कुछ लोग उनके कमरे पर शराब पीने आए हुए थे । मामला जो भी हो यह कहना भी संभव नहीं है कि की मौत किन कारणों से हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी ।

इनका कहना है

“मृतक शराब पीने का आदी था मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा” – थाना प्रभारी जेपी शुक्ला

About Post Author

Advertisements