KATNI : तुरंत खाद्यान्न मिला तो नतमस्तक हुआ बुल्ली.. तीन महीने से था परेशान, कलेक्टर ने की त्वरित कार्यवाही

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश।

राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे कटनी जिले के गनियारी ग्राम के चौधरी मोहल्ला निवासी 70 वर्षीय वृद्ध बुल्ली चौधरी को सहसा यकंीन ही नहीं हुआ कि उनकी समस्या का तत्काल निराकरण हो जायेगा। बुल्ली चौधरी को तीन महीने से नहीं मिला खाद्यान्न जब उन्हें बोरी में दिलाया गया, तो बुल्ली चौधरी ने कलेक्टर के सामने नतमस्तक होकर सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

  कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने एसडीएम बलबीर रमन के साथ बैठकर प्रात: 11 बजे से जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आये एक-एक आवेदक की समस्या सुनी और सभाकक्ष में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित विभाग प्रमुख अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण के संबंध में निर्देशित किया। जनसुनवाई में मुख्य रुप से खाद्यान्न पर्ची जारी नहीं होने के कारण खाद्यान्न अभाव, पेयजल, ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत से संबंधित समस्यायें, मध्यान्ह भोजन में स्वसहायता समूहों और रसोईये की समस्या तथा विद्युत देयकों से संबंधित समस्यायें शामिल रहीं।

अधिकारियों ने जिले के दूर दराज क्षेत्रों से आये कुल 252 लोगों के आवेदनों की समस्याओं को सुना और तत्काल निराकृत हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। तत्काल निराकृत नहीं हो सकने वाली समस्याओं के आवेदनों पर निराकरण की समय सीमा निर्धारित कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में गनियारी निवासी बुल्ली चौधरी पात्रता पर्ची जारी नहीं हो पाने के अभाव में तीन माह से राशन दुकान गुलवारा से खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे। खाद्य अधिकारी ने बताया कि बुल्ली चौधरी का थम्ब इम्प्रेशन मशीन में नहीं आ पाने के कारण पात्रता पर्ची जारी नहीं हो सकी है। कलेक्टर श्री सिंह ने खाद्य अधिकारी को तत्काल बुल्ली चौधरी की समस्या का समाधान करने और राशन दुकान से तीन माह का लंबित खाद्यान्न मंगाकर तत्काल दिलाने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के समाप्त होते ही बुल्ली चौधरी की पात्रता पर्ची भी जारी हो गई और उन्हें तीन महीने का 30 किलो खाद्यान्न भी दो बोरियों में वितरित कर दिया गया। 

About Post Author

Advertisements