कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
रक्षाबंधन व स्वाधीनता दिवस पर्व को लेकर रेल पुलिस मुख्यालय से आये निर्देश पर एलर्ट मोड पर है और दो दिनों से स्टेशनों व ट्रेनों में सघन जांच का अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जीआरपी पुलिस ने अब तक स्टेशन क्षेत्र व प्लेटफार्मो में घूमते डेढ़ सौ संदिग्धों से पूछताछ की और ट्रेनों की जांच के दौरान महिला यात्रियों को सावधान रहने की हिदायत दी।
जीआरपी थाना प्रभारी डी.पी. चड़ार ने बताया पर्वो के कारण जीआरपी द्वारा दो दिनों से चलाया जा रहा चैकिंग अभियान आज भी जारी रहा। श्री चड़ार ने बताया कि अभिमान के दौरान मुख्य रेल स्टेशन के टिकट विंडो परिसर में बैठे यात्रियों व लावारिस अवस्था में मिले सामान की जांच पड़ताल की गयी। श्री चड़ार ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि मोबाइल पर बात करने के चक्कर में यात्री अपना सामान लावारिश छोड़कर बात करते आगे बढ़ जाते है जिससे भीड़ भाड़ के इस माहौल में सामान चोरी जाने का खतरा रहता है। थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसे लापरवाह यात्रियों को समझाइश दी गयी।
महिला यात्रियों को समझाइश
थाना प्रभारी श्री चड़ार ने बताया चैकिंग अभियान के दौरान ट्रेनों विशेषकर लंबी दूरी की ट्रेनों में भी चैकिंग के दौरान प्रत्येक बोगी में सघन जांच की गयी और महिला यात्रियों को अपने आभूषणों व सामान की सुरक्षा का ध्यान रखने का हिदायत दी।
डेढ़ सौ संदिग्धों से पूछताछ
श्री चड़ार ने बताया कि जीआरपी द्वारा कटनी स्टेशन, बड़वारा स्टेशन, कटनी, साउथ स्टेशन में चैकिंग के दौरान स्टेशन, ट्रेनों में संदिग्ध रूप से घूमते लगभग डेढ सौ लोगों को पकड़ा और पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। श्री चड़ार ने बताया कि चैकिंग अभियान के दौरान स्टेशनों में स्थित यात्री प्रतिक्षालयों प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में जाकर जांच पड़ताल की गयी और यात्रियों के सामान की जांच की गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक कोई संदिग्ध वस्तु या सामान बरामद नहीं किया गया। आपके अनुसार पर्वो तक अभियान जारी रहेगा। इस दौरान हमने आटो चालकों से भी बात कर उन्हें अपराधों की सूचना देने को कहा है।