KATNI : लक्ष्मी की हत्या के पीछे करीबी का हाथ ? अलग-अलग बयानों के कारण अब पुलिस सीडीआर के भरोसे

Share this news

रीठी थाना क्षेत्रांतर्गत सलैया स्टेशन के पास 18 जून की सुबह नन्हे रैपुरा निवासी लक्ष्मी लोधी नामक युवती की रेल ट्रेक पर पायी गयी कटी लाश के मामले में मर्ग जांच के दौरान पुलिस हो अब तक मिली जानकारी से घटना आत्महत्या या दुर्घटना नही हत्या  होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस के अनुसार अब लोगों से पूछताछ में जो जानकारियां मिली हैं उनसे मामला प्रेम प्रसंग से जुड़़ा होना प्रतीत हो रहा है और यह संभावना है कि युवती की हत्या कर लाश रेल ट्रेक पर फेकी गयी है। 

घटना की विवेचना कर रही रीठी पुलिस के अनुसार लक्ष्मी नामक उक्त युवती का परिवार वालों ने अन्यत्र विवाह तय कर दिया था और शादी की कुछ रस्में भी हो गयी थीं। चूंकि लड़की का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था अत: वह शादी करने को तैयार नही थी और अपने प्रेम के बारे में जिस लड़़के से शादी हो रही थी उसे भी बता  दिया था जिस पर उसके परिजनों ने लड़की पक्ष द्वारा दिये उपहारों को वापस कर दिया गया। पुलिस को पूछताछ मे यह भी पता चला था कि परिजन लड़की द्वारा ऐसा किये जाने से बेहद नाराज थे। 

बताया जाता है कि पुलिस द्वारा मर्ग जांच के दौरान युवती के आसपास रहने वालों से पूछताछ की थी जिसमें जो जानकारियां मिली थीं वह घटना के बाद परिजनों द्वारा दी जानकारी से भिन्न थीं। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को यह बताया कि लड़की विक्षिप्त थी और उसका उपचार चल रहा था और 18 जून की रात को खाना खाने के बाद सो गयी थी। वहीं पुलिस को यह भी पता चला कि घटना की रात को युवती घर पर नहीं थी।

सीडीआर लोकेशन का भरोसा

 पुलिस अब मृतिका के मोबाइल की सीडीआर लोकेशन खंगाल रही है जिससे यह पता चलेगा कि मृतिका ने मौत से पूर्व किन-किन लोगों से बात की थी। पुलिस को उम्मीद है कि शीघ्र ही संदिग्ध मौत का रहस्य उजागर हो जायेगा।

About Post Author

Advertisements