KATNI : स्लीमनाबाद तहसील बनते ही सरकारी खाली जमीनों पर कब्जे की होड़, शासकीय अस्पताल की भूमि पर भी भू-माफिया का कब्जा !

Share this news

नोटिस जारी करने व शीघ्र कार्यवाही होने की बात कह रहा प्रशासन

KATNI NEWS / कटनी-स्लीमनाबाद दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़ | जिले में शासकीय रिक्त पड़ी जमीनों पर अवैध कब्जा करने का सिलसिला बरसों से चल रहा है वहीं तहसील का दर्जा प्राप्त स्लीमनाबाद में भी भू-माफिया ना केवल सक्रिय है बल्कि सरकारी अस्पताल की रिक्त पड़ी भूमि पर भी कब्जा कर लिया गया। तहसील के निवास के पास स्थित इस भूमि पर हुए अवैध कब्जे से तहसील प्रशासन अवगत है और नोटिस जारी कर शीघ्र कार्यवाही होने की बात कह रहा हैं।

विदित हो कि तहसील स्लीमनाबाद क्षेत्र कर्नल स्लीमैन का हृदय स्थल इन दिनों जनहित की समस्याओं से जूझ रहा है जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते विकास कार्य रुके पड़े हुए हैं कहीं बस स्टैंड की समस्या तो कहीं अस्पताल की समस्याओं और भू माफिया की नजर स्लीमनाबाद के ऊपर एक ग्रहण सा नजर आ रहा है जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से अपनी जेब कर्म करके अच्छा खासा कमीशन भू माफियाओं से वसूल रहे हैं राजनीतिक नेताओं की मिलीभगत के चलते अधिकारियों पर भी नकेल कसी जा रही है अर्थात विकास कार्यों में जमकर पलीता लगाया जा रहा है। कि कटनी जिले के पास महज 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्लीमनाबाद चंद दिनों पहले ही तहसील बनने की प्रक्रिया पूर्ण होने से है वही तहसील बनने का फायदा राजनीतिक नेताओं की मिलीभगत से भू माफिया सक्रिय हो गए हैं । जहां मन चाहा वहां सरकारी भूमि पर कब्जा जमा कर बेच कर अच्छा खासा रुपए कमा रहे हैं  शासकीय अस्पताल के पास पावर हाउस के सामने सरकारी नियमों को दरकिनार कर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए हैं।  

अधिकारी कार्यवाही होने का पल्ला झाड़ते हुए कमीशनबाजी के चलते अपनी जेब गर्म कर कार्यवाही से बचते हुए नजर आ रहे हैं नतीजा शासकीय अस्पताल जो वर्षों से अपने विकास को तरस रहा है आमजन को लाभ कराने के लिए अनेकों बार पत्राचार कराया जा चुका है जिस की सुध लेने जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं वही भू माफियाओं द्वारा कब्जा करके सरकारी जमीन को खुद के लाभ हेतु कब्जा कर बेचा जा रहा है जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते सरकारी भूमि का अतिक्रमण धड़ल्ले से हो रहा है नतीजा यही प्रक्रिया चलते रहने से सरकारी अस्पताल बनने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती वही विकास कार्य को तरस रहे आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल  पायेगा।  वहीं इस प्रक्रिया में कमीशन बाजी का खेल खेल रहे तथा इससे जुड़े हुए अधिकारी पूरी तरह मालामाल हो रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि अनेकों बार संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को जनहित की समस्या हेतु अवगत कराया जा चुका है लेकिन कागजों में तब्दील इस समस्या को बंद कर दिया गया है।           

इनका कहना है –

”अवैध रूप से शासकीय अस्पताल की सरकारी भूमि पर कब्जा जमा हुए भू माफियाओं पर कार्यवाही जारी है नोटिस बांटे जा चुके हैं जल्द ही सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया जाएगा।” – शैवाल सिंह ,प्रभारी तहसीलदार स्लीमनाबाद

”सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रहे भू माफियाओं द्वारा कब्जा करने पर उन्हें रोका गया है तथा हिदायत दी गई है और संबंधित नायब तहसीलदार को सूचना दे दी गई है, कार्यवाही जारी है।” – डॉ एस के पाठक, बी एम ओ

About Post Author

Advertisements