पारंपरिक गरबा में गुजराती ड्रेस में झूमें नन्हे बच्चे

Share this news

कटनी दैमप्र। शारदेय नवरात्रि के अवसर पर पिछले पांच वर्षों से लगातार हो रहे लिटिल नेस्ट किड्स गरबा का आयोजन लिटिल नेस्ट द्वारा छोटे बच्चों के लिए किया गया। कार्यक्रम की आयोजक नूपुर बजाज ने बताया कि हम लोगों द्वारा नवरात्रि के अवसर पर लगातार पांच वर्षों से लिटिल नेस्ट किड्स गरबा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें तीन साल से 12 साल तक के लगभग 50 बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में छोटे बच्चों को आकर्षक गुजराती पैटर्न पर भेष-भूषा, फेस पेंटिंग की गई। साथ ही आयोजन में सेल्फी पॉइंट, फोटो वूड्स भी आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में समाजसेवी शिखा ओबेरॉय और सौम्या रांधेलिया ने जज की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उपहार भेंट किए गए।

About Post Author

Advertisements