कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश | बुधवार 26 फरवरी की शाम अचानक लापता हुए अतुल आटो एजेंसी के रीजनल मैनेजर अतुल गायकवाड़ का पता पुलिस ने लगा लिया है और बहुत जल्द इसका खुलासा पुलिस करेगी।
भोपाल से जबलपुर होते हुए कारोबार के सिलसिले में कटनी आकर बुधवार की शाम रहस्यमय तरीके से लापता हुए अतुल ऑटो मोबाइल्स कंपनी के रीजनल मैनेजर के संबंध में पुलिस के हाथ कुछ ठोस व अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिनके आधार पर पुलिस मामले की जांच करते हुए आगें बढ़ रही है। पुलिस की माने तो वो आज शाम तक या कल सुबह ऑटो मोबाइल्स कंपनी के रीजनल मैनेजर के रहस्यमय तरीके से लापता होने की पूरी कहानी से पर्दा उठा सकती है।
गौरतलब है कि अतुल ऑटो मोबाइल्स कंपनी के रीजनल मैनेजर अमित गायकवाड़ अपनी कार क्रमांक एम.पी.04सीआर-7960 से कारोबार के सिलसिले में भोपाल से जबलपुर होते बुधवार को कटनी आए थे। कटनी में उन्होंने एजेंसी से जुड़े कारोबारियों से मुलाकात की। उसके बाद वे एडीएम लाइन में रहने वाले अपने दोस्त कमल पसरीजा के घर पहुंचे। दोस्त से मुलाकात करने के बाद वे भोपाल जाने की बात कहकर कार से रवाना हो गए। सुबह तक जब वे घर भोपाल नहीं पहुंचे और उनका मोबाइल बंद मिला तो परिजनों ने कटनी संपर्क किया।
कमल पसरीजा ने अमित के परिजनों से चर्चा की और उसके बाद कटनी-दमोह मार्ग के टोल नाके पर लगे सीसीटीवी को देखने रवाना हुए तो मंडी रोड पर साई मंदिर के पास अमित गायकवाड़ की कार लावारिस खड़ी मिली। जिसमें चाबी लगी थी और उनका लेपटॉप व एक जूता पड़ा था। इसके बाद सूचना कुठला को दी गई लेकिन अमित गायकवाड़ अंतिम बार माधवनगर थाना अंतर्गत देखे गए इसलिए पूरा मामला माधवनगर थाने ट्रांसफर हुआ।
माधवनगर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की और सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल की काल डिटेल के आधार पर लापता अमित गायकवाड़ की तलाश शुरू की। जिसमें पुलिस को प्रारंभिक सफलता हाथ लग चुकी है। पुलिस सूत्रों की माने तो रीजनल मैनेजर अमित गायकवाड़ ने अपने रहस्यमय तरीके से लापता होने की कहानी खुद गढ़ी और भोपाल से कटनी आकर गायब हो गए। पुलिस शीघ्र ही इस पूरे मामले से पर्दा उठाएगी।