जिला स्तरीय महाविद्यालयीन महिला कबड्डी प्रतियोगिता में तिलक कॉलेज की छात्राओं ने मारी बाजी 

Share this news

कटनी दैमप्र। शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में 8 अक्टूबर को जिला स्तरीय महाविद्यालयीन महिला कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं वंदना करके किया गया। इस अवसर पर कटनी की प्रतिष्ठित चिकित्सक  डॉ.उमा निगम एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.चित्रा प्रभात की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता के दौरान जिले की 12 टीमों ने हिस्सा लिया।प्रतिभागी महाविद्यालय – शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी, शासकीय महाविद्यालय सिलौड़ी ,शासकीय महाविद्यालय बरही ,शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद,शासकीय महाविद्यालय बहोरीबंद, शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़ ,शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा,शासकीय महाविद्यालय उमरियापान, श्रमधाम कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कैमोर ,सतगुरु साईं अनुशासन महाविद्यालय कैमोरी ,शासकीय महाविद्यालय बड़वारा की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समस्त टीमों के संग महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी एवं कोच भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी की टीम विजेता एवं शासकीय महाविद्यालय बरही की टीम  उप विजेता रही। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता परिणाम पर अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने उत्साह पूर्वक अपना प्रदर्शन किया। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों की प्रशंसा करते हुए प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी के क्रीड़ा अधिकारी नागेंद्र यादव के निर्देशन में संपन्न हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं छात्राओं की उपस्थित रही।

About Post Author

Advertisements