KATNI : आचार संहिता की आड़ में प्रशासन की सख्ती पर भड़का आक्रोश, कचहरी चौक में धरने पर बैठे लोग

Share this news

दुर्गा समितियों, टेंट लाइट तथा डीजे संचालकों ने अनावश्यक परेशान करने का लगाया आरोप

कटनी दैमप्र। चुनाव आचार संहिता के कारण पुलिस प्रशासन की कार्यवाही से विवाद की स्थिति शहर में निर्मित हो गई शनिवार की रात जिला प्रशासन के खिलाफ लोग सड़कों पर आ गए और कचहरी चौराहे पर धरने पर बैठ गए। आनन फानन में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया।
दरअसल कटनी के टेंट लाइट एसोसिएशन डीजे संचालक एवं दुर्गा समितियों के लोग प्रशासन की कार्यवाही को गलत ठहरा रहे थे। आरोप लगाया गया कि आचार संहिता का हवाला देकर प्रशासन बेवजह परेशान करने पर उतारू हो गया।प्रशासन के हाथों मानों आपात काल लग गया इन आरोप के साथ समितियों के साथ टेंट लाइट एसोसिएशन व डीजे लाइट एसोसिएशन वाले कचहरी चौक पहुंच कर धरने पर बैठ गए। इन लोगों का कहना है कि त्योहार में ही उन्हें काम मिलता है। हर छोटे व्यवसायी को व्यापार का मौका मिलता है यही नहीं स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलते हैं लेकिन कटनी में पुलिस प्रशासन इसे आपात काल के रूप में प्रदर्शित कर शांतिपूर्ण शहर में उन्माद का वातावरण बना रहा है। कहीं दुर्गा समितियों को रोका जा रहा तो कहीं टेंट वालों को परमिशन के लिए भटकाया जा रहा नियमों की दुहाई देते बीती रात रंगनाथ थाने की पुलिस ने एक डीजे जप्त कर लिया यह गरीब लोगों पर प्रशासन का गैरकानूनी डंडा है।


टेंट लाइट वालों ने कहा कि अगर कटनी में प्रशासन विशेष तौर पर कतिपय पुलिस अधिकारी यह टेंट वालों डीजे वालों को परेशान करना बंद नहीं करते तो टेंट वाले मजबूरी में न सिर्फ त्योहार से दूर हो जाएंगे वरन मतदान अर्थात चुनाव का भी बहिष्कार करने पर मजबूर होंगे बहरहाल समाचार लिखे जाने तक यहां हंगामा मचा था। यहां मौजूद टेंट और डीजे वालों ने नगर पुलिस अधीक्षक के खिलाफ खास तौर पर आक्रोश प्रगट किया लोगों का कहना था कि गत दिनों बुलाई गई बैठक में सीएसपी ने टेंट वालों डीजे संचालकों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
टेंट व्यवसाईयों ने बताया कि इसके पीछे कटनी में नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा का अमर्यादित व्यवहार तथा अभद्र भाषा दी। विगत दिनों एक डीजे संचालक पर कार्रवाई को लेकर जब कुछ डीजे वाले व्यवसायी सीएसपी से मिलने पहुंचे तो उनका व्यवहार बेहद अमर्यादित था। इसी तरह एक दिन पहले प्रशासन ने टेंट डीजे और दुर्गा समितियों की बैठक बुलाई इस बैठक में भी सीएसपी ने बेहद आपत्तिजनक शब्दों का भरी बैठक में उपयोग किया था।

रंगनाथ पुलिस ने डीजे साउंड जप्त करते हुए की कार्यवाही

डीजे साउंड से लोग परेशान होने की रंगनाथ नगर पुलिस को शिकायत मिली औऱ तत्काल पुलिस ने कार्रवाई की। थाना प्रभारी रंगनाथ नगर नवीन नामदेव को सूचना प्राप्त हुई की थाना रंगनाथ नगर अंतर्गत फॉरेस्टर वार्ड में एक डीजे संचालक द्वारा रात्रि 11 के बाद डीजे बजाकर क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा है थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और मौके पर उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी स्टाफ के साथ पहुंचे डीजे संचालक कामता सिंह के द्वारा दो डीजे बॉक्स एवं एमप्लीफायर लगाया जाकर तेज आवाज में गाने बजाए जा रहे थे।मौके पर वैध दस्तावेजों की मांग की गई लेकिन डीजे संचालक द्वारा किसी भी तरह की लिखित अनुमति नहीं दिखाई गई जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना पाए जाने से तथा आरोपी का कृत्य धारा 188 भारतीय दंड संहिता एवं धारा 15 मध्य प्रदेश कोलाहल अधिनियम के तहत दंडनीय पाए जाने से डीजे संचालक कामता सिंह के 02 डीजे साउंड बॉक्स एवं 01 एमप्लीफायर को जप्त किया जाकर कब्जा पुलिस लिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव, उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी, सिंह ,प्रधान आरक्षक सतीश तिवारी, आरक्षक शुभम सिंह, आरक्षक वीरेंद्र दहायत एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

About Post Author

Advertisements