KATNI : हम शपथ लेते हैं यातायात नियमों का करेंगे पालन

Share this news

कटनी दैनिक मध्य प्रदेश न्यूज़।
नाबालिग स्कूल छात्रों को गुरूवार की दोपहर ट्रेफिक सूबेदार उपनिरीक्षक विनोद दुबे ने रोककर उनके दस्तावेजों की जांच की तो पता चला की बच्चों के पास वाहन चलाने के लिए न तो उम्र हुई है और न ही लाईसेंस बना है उसके बाद भी ये बच्चें यातायात नियमों का माखौल उड़ाते हुए बाईक चलाते पकड़े गये बच्चों से जब सूबेदार विनोद दुबे ने पूछा तो उन्होंने कहा की सर आप हमारा चालान काटिये ओर हमें जाने दीजिए। सूबेदार श्री दुबे ने बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बच्चों को शपथ दिलाई की आगे से वे यातायात नियमों का पालन करेंगे। 

जिले में नाबालिग बच्चें सड़कों पर नियम विरूद्घ फर्राटे दार बाईक चलाते देखे जाते है पर इन बच्चों को बाईक चलाने की छूट उनके माता-पिता की वजह से मिलती है और जब किसी अप्रिय घटना का शिकार होने के बाद केवल माता-पिता अफसोस जताकर जीवन भर दुख मनाते रहते है लेकिन अगर हम नाबालिग बच्चों को जब तक वे बालिक नहीं होते और उनका ड्राईविंग लाईसेंस नहीं बनता तब तक वाहन चलाने से रोके तो काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं में हम स्वयं ही कमी ला सकते है लेकिन ऐसा होता नहीं है।

ट्रेफिक सूबेदार की इस मुहिन को देख लोगों ने खासा सराहा और उन्हें विश्वास दिलाया कि वो भी यातायात नियमों का पालन करेंगे और अपने बच्चों के बालिक होने के बाद ड्राईविंग लाईसेंस बनने के उपरांत वाहन चलाने की छूट देंगे और हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने को कहेंगे। 

About Post Author

Advertisements