कार बाईक की जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

कटनी , दैनिक मध्यप्रदेश / बरही से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित उमरिया जिले के ग्राम अमरपुर निवासी 2 युवक अपनी मोटर साइकल से बरही आते समय आज दोपहर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये जिसमें एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है जिसे पहले तो बरही अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे कटनी रेफर कर दिया गया। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरपुर निवासी प्रिंस शर्मा पिता राजेश शर्मा एवं रिंकेश साहू पिता सुरेश साहू मोटर साइकल से बरही आ रहे थे ग्राम बड़छड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक सवार युवकों को जोरदार तरीके से ठोकर मार दी।

दुर्घटना में प्रिंस शर्मा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल रिंकेश साहू को बरही से जिला चिकित्सालय कटनी रेफर किया गया।

सड़क पर बैठे मवेशी से टकराई बाइक, एक मृत, दूसरा गंभीर

सड़क पर पशुओं के बैठने व विचरण करने से रोजाना हादसे हो रहे हैं। कल सायं कटनी से अपने गांव जुहली जा रहे एक युवक की बाइक सड़क पर बैठे मवेशी से टकरायी जिससे एक की मौत हो गयी वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ। लोगों की सूचना पर 108 वाहन के जरिये लाश व घायल को जिला अस्पताल भेजा गया। 

दुर्घटना के बारे में बताया गया कि जानकारी के अनुसार जुहली निवासी प्रमोद पटेल पिता शिवराम पटेल 31 वर्ष अपने साथी अजय पांडे पिता हरी पांडे 32 वर्ष के साथ बुधवार की शाम को कटनी आया था। दोनों युवक काम निपटाने के बाद रात को घर वापस लौट रहे थे। रात 11.30 बजे के लगभग जैसे ही उनकी बाइक जुहला बाइपास के पास पहुंची, वाहन के सामने मवेशी आ गया और बाइक भिड़ गई। दुर्घटना में प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अजय को गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर एनकेजे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। साथ ही मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।ग्रामीण मार्गों में सर्वाधिक समस्यादेखा गया है कि बारिश के मौसम में पशु पालक अपने पशुओं को खुला छोड़ देते हैं जो ना केवल सड़कों पर घूमते रहते हैं बल्कि बीच सड़क पर बैठे रहते हैं जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है विशेषकर रात्रि के समय सड़क पर अंधेरा रहने के कारण चालक को सड़क पर बैठे पशु नहीं दिखते और वे दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।

 नगर में भी यह समस्या देखी जाती है कभी कभार ननि प्रशासन सड़क पर बैठे पशुओं को पकड़ कर कॉजी हॉस में भिजवाती है लेकिन धरपकड़ अभियान रोज न चलने के कारण समस्या बनी रहती है।

About Post Author

Advertisements