KATNI : चपरासी ने स्कूल में छात्रों को बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
प्रदेश सरकार द्वारा शालाओं में पढऩे वाले बच्चों को दण्ड देने पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन इसके बाद भी बच्चे दण्डित हो रहे हैं। आज दोपहर सोशल मीडिया के मध्यप्रदेश की हर खबर पर नजर नामक व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा एस.के. बघेल के नाम से जारी बच्चों की पिटाई संबंधी घटना का वीडियो जारी होने से जिले में हड़कंप मच गया। संकुल प्राचार्य द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापक व मारपीट करने वाले वाले चपरासी को नोटिस जारी कर दिया है वहीं कलेक्टर के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने जांच के आदेश दिये हैं।

गौरतलब हो कि शालाओं में बच्चों को गलतियां करने पर शिक्षकों द्वारा शारीरिक रूप से दण्ड दिया जाता था। कई अवसरों में देखा गया कि कुछ अति उत्साही शिक्षकों द्वारा बच्चों को दण्ड के नाम पर अमानवीय तरीके से मारपीट भी की जाती थी जिससे कुछ बच्चे अपंग भी हो गये थे। ऐसी घटनाओं में वृद्घि होने पर शासन द्वारा विगत वर्ष आदेश जारी कर स्कूली बच्चों को शारीरिक रूप से दण्ड देने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। 

अतिथि शिक्षक की मौजूदगी में पीट रहा था चपरासी

आज दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर व्हाटसअप ग्रुप पर जारी विडिओ जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ आग की तरह पूरे जिले में फ़ैल गया और इसकी तीखी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयीं जिसने वीडियो देखा उसका खून खौल उठा। यह अमानवीय घटना बड़वारा विधायक विजयराघवेन्द्र सिंह ( बसंत सिंह ) के गृह ग्राम बड़वारा स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में घटित हुई। वीडियो में एक कक्षा में टेबिल पर बैठा चपरासी जयप्रकाश मिश्रा बच्चों को बुला बुलाकर पीट रहा था और उसके पास ही कुर्सी पर अतिथि शिक्षक व डीओ ऑफिस का चपरासी संजय मार्को भी बैठा था।

राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है चपरासी को

बताया जाता है कि बच्चों को पीटने वाला चपरासी जय प्रकाश मिश्रा पूर्व से ही विवादित है उसके विरूद्घ ड्यूटी न करने व कर्मचारी नेताओं के साथ घूमने की शिकायतों पर दो वेतन वृद्घि भी रोकी गयी थी। बताया जाता है कि उक्त भृत्य को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है जिससे वह मनमाना आचरण करता है। शिक्षा विभाग में इसके बारे में आये दिन शिकायतें मिलती हैं पर कार्यवाही नहीं होती।

 डीईओ को सौंपी रिपोर्ट

इस बारे में जब संकुल प्राचार्य जुगल किशोर चौरसिया से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि घटना सत्य है और बड़वारा मिडिल स्कूल की है, मेरे द्वारा वीडियो देखने के तत्काल बाद ही शासकीय मिडिल शाला बड़वारा के प्रधानाध्यापक व बच्चों की पिटाई करने वाले चपरासी के विरूद्घ नोटिस जारी कर दिया एवं घटना व कार्यवाही संबंधी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दी है। 

जिसने देखा उसने कार्यवाही मांगी

बताया जाता है कि बच्चों की पिटाई संबंधी वीडियो जैसे ही व्हाट्ïसअप के अन्य ग्रुपों में फैला उसे देखने वालों में नाराजगी व्याप्त हुई और उनके द्वारा अपनी प्रतिक्रियाओं में सोशल मीडिया व अन्य स्तर पर कार्यवाही की मांग की जाने लगी है।

 ”मामले की जांच होगी दोषी के विरूद्घ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।”  – शशिभूषण सिंह, कलेक्टर कटनी

स्कूली बच्चों की बेदर्दी से पिटाई का वीडियो

About Post Author

Advertisements