दैनिक मध्यप्रदेश कटनी / उमरियापान
सूखे और कोहरे के कोहराम के बाद सावन की पहली बारिश ने कई प्रदेशों के लोगों के लबों की लाली बनने वाले उमरियापान की पहचान पान पर बारिश के मिजाज ने ग्रहण लगा दिया है। आसमां से बरसी आफत ने पान किसानों के जख्मों को और हरा कर दिया।पहले से ही बदहाली का दंश झेल रहे पान किसानों के बरेजे जमींदोज होने से लाखों का नुकसान पहुँचा है।
बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक लगातार हुईं जोरदार बारिश के कारण उमरियापान के करीब दर्जन भर पान किसानों के पान बरेजा धरासाई हो गए हैं।पान बरेजे की करीब सैकड़ा पारियां गिरकर बर्बाद हो चुकी है।किसानों की पान की खेती और बरेजे तबाह हो चुके हैं। उमरियापान के कुदवारी हार में बने आधा दर्जन किसानों के पान बरेजे बारिश के चलते गिरे हैं।
जिसमें उमरियापान के पान किसान नरेश चौरसिया की 14 पारी,ओमप्रकाश चौरसिया की 7 पारी, अभिषेक चौरसिया की 6 पारी,किशन लाल चौरसिया की 6 पारी,उमाकांत पंडा चौरसिया की 3 पारी,सुशील चौरसिया की 6 पारी,सुखचैन दुर्गाई चौरसिया की 8पारीयों में लगी पान की फसलें सहित बरेजा गिरकर पूरी तरह से नष्ट हो गया है।प्राकृतिक आपदा से पान किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट छा गया है।किसान अपना परिवार चलाने को मजबूर हो गए हैं।
इनका कहना है
”बारिश के चलते पान बरेजा गिरने की जानकारी मिली है।पटवारी के माध्यम से सर्वे कार्य कराकर किसानों को राहत प्रदान करने प्रकरण तैयार किया जाएगा।” – हरिसिंह धुर्वे, नायब तहसीलदार उमरियापान