कटनी / बरही दैनिक मध्यप्रदेश
भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के अवसर पर बरही ब्लॉक कांग्रेस द्वारा रैली निकाली जायेगी व कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उक्त आशय की निर्णय गत दिवस हुई बैठक में लिया गया। बैठक में ग्रामीण व शहरी कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यवाह अध्यक्ष मोहम्मद शमीम वारसी, उमेश गुप्ता की अध्यक्षा में हुई इस बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये। इन प्रस्तावों में गुटबाजी से दूर रहकर एकता बनाये रखने के लिए लिया गया संकल्प पारित किया गया। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा यह शिकायत की गयी कि पुलिस, राजस्व, पंचायत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उनकी बात नही सुनते और जायज काम भी नही हो रहे हैं।
तबादला हुये अधिकारी हों भारमुक्त
बैठक में मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन से यह भी मांग की गयी कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले जिला प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पर किये गये हैं उन्हें शीघ्र भारमुक्त किया जाये। क्षेत्र में चल रहे अवैध उत्खनन व गांवों में चल रही कलारियों को बंद कराया जाए। सहकारी समिति बरही व बरही बैंक द्वारा कृषकों के कर्ज को लेकर परेशान किये जाने की भी शिकायतें आयीं। जिसमें कलेक्टर कटनी से सहकारी समिति बरही के कर्ज रिकार्ड की जांच करने की भी मांग की गयी।
बैठक में क्षेत्र जनता की समस्या का निदान करने एक समिति गठन की मांग की।नगरपंचायत ग्राम पंचायत चुनावों में एक जुटाता का परिचय देने की बात उठी और इसी पर अधिक फोकस किया गया है।उक्त बातें नेताओ ने अपने विचार ब्यक्त करते हुए कहा। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष बी डी अवस्थी ने बैठक के प्रारूप एवम प्रस्तावों की चर्चा समाप्त होने के बाद आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि ब्लॉककांग्रेस बरही क्षेत्र में कौसल सिंह राजपूत जिला महामंत्री के नेतृत्व में ही समिति स्थानीय लोगों के लिए काम करेगी।जिसमे हम सभी साथी उनका सहयोग करेंगे।इस बैठक में पारित प्रस्ताव प्रभारी मंत्री श्री प्रियब्रत सिंघ को भेजा जाएगा।
इस दौरान बैठक मे सी यल गर्ग एडवोकेट ब्रजराज परमार प्रवक्ता बी डी अवस्थी एडवोकेट समीम वारसी उमेश गुप्ता अखिलेश दिवेदी राजनिसपुरी सुनील दुबे संकर लालतिवारी अनोज पाठक गंगा अग्रवाल डॉक्टर पी डी यादव हरछठ सोनी कम्मू दुबे अरबिंद दुबे नरोत्तम पटेल राजेश तिवारी अजय चतुर्वेदी संकर कोल रवि गर्ग सुभम शर्मा शिवकुमार रघुवंसी कुमार लाल सिंह 0प्रदीप सिंह ने अपने विचार उक्त सभा मे ब्यक्त किये।तथा इस अवसर पर कप्तान सिंह स्टार मीडिया रामकिशोर तुकाराम विश्कर्मा बिहारी कोल कोमल यादव भीमसेन पटेल अजय यादय पन्नालाल पटेल रामकृपाल विश्वकर्मा सियाराम गुप्ता विष्णु वर्मन गोविंद पटेल मिठू चौधरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थिति रहे।