माध्यमिक शाला का हाल, सड़क किनारे पेड़ के नीचे शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे !

Share this news

कटनी – रीठी  दैनिक मध्यप्रदेश / शासन द्वारा शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए तरह-तरह के प्रयत्न किए जा रहे हैं नए शाला भवनों का निर्माण किया जा रहा है इसके बाद भी रिठी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सुगमा में संचालित शासकीय माध्यमिक शाला के छात्र पेड़ के नीचे पढ़ते नजर आए। बरसात के  चलते बच्चों की पढ़ाई किस तरह होती होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है ।

छात्रों को शिक्षित बना रही शिक्षिका श्रीमती मधु बेहरे ने बताया कि कक्षा 6 से 8 तक कुल  109 छात्र छात्राएं अध्ययन करते है । यहं इस तरह बच्चों को पढ़ाना हमारी मजबूरी बन गया है क्योंकि माध्यमिक शाला की जो बिल्डिंग बनी हुई है वह पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है । जिसकी जानकारी रीठी में बीआरसी को लिखित तौर से दी गई थी।

छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने जर्जर बिल्डिंग पर कक्षा में न लगाने के लिए आदेश देते हुए, फिर हाल प्राथमिक शाला के कमरों में कंबाइंड कक्षा के रूप में लगाने को कहा । पर वहां भी जगह कम पड़ जाती हैं । इसलिए हमें मजबूरी बस बच्चों को लेकर पेड़ के नीचे शिक्षा अध्ययन कराना पड़ता हैं । तथा  बारिश के चलते बच्चे यहां वहां छुप जाते हैं जिससे काफी बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है ।

इनका कहना है

मेरे संज्ञान में यह बात है ,जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है ।  अभी फिलहाल बच्चों को समुदायक भवन व प्राथमिक शाला में कक्षाएं लगाने के लिए कहा गया है। – विनीत गौतम, बीआरसी रीठी

About Post Author

Advertisements