सपा युवजन सभा ने निकाली रैली, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव मो. जावेद के नेतृत्व में आज कार्य कर्ताओं ने रैली निकालकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम 15 सूत्रीय मांगपत्र सौपा। ज्ञापन में ग्राम पंचायत चाका बायपास अम्बेडकर नगर सहित नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे गरीब हरिजन आदिवासियों को भूमि का मालिकाना हक दिया जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे आवासों को राशि उपलब्ध कराकर पूर्ण कराया जाये एवं भूमि में काबिजों को मालिकाना हक दिया जाये। बीड़ी मजदूरों, निर्माण मजदूरों का शिविर लगाकर पंजीयन कर योजना का लाभ दिया जाये। निराश्रित विध्वा, वृद्घा, विकलांग का पंजीयन कर 3000 रु. प्रतिमाह पेंशन दिया जाये।

जिले में चल रहे प्राइवेट स्कूलों द्वारा हिटलशाही रवैया अपनाकर अभिभावकों से मनमाने तरीके से अधिक फीस वसूली जाती है जिस पर तत्काल अंकुश लगाया जाये एव सिविल लाइन स्थित सेंटपॉल विद्यालय द्वारा लगभग 182 बच्चों के अभिभावकों से कक्षा 11वीं में प्रवेश के नाम पर 10,000 रुपये की अवैध वसूली की गई है, उसे तत्काल अभिभावकों को वापस दिलाकर राहत दी जाये। सपा नेता राजू गुप्ता पर दर्ज फर्जी प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्घ कड़ी कार्यवाही की जाये। सहित कई मांगें की गयी।

ज्ञापन सौपने के दौरान मो. जावेद, सपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव मो. शकील, राजू गुप्ता, कृष्ण कुमार पांडे, कमलेश भूमिया, इंद्रावत्ती कोल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। 

About Post Author

Advertisements