खंडवा, 9 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। जिला कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक मस्जिद में 17 लोग एक साथ ठहरे हुए थे। इनकी जांच में चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही खंडवा में कोरोना वायरस में संक्रमितों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।
उन्होंने बताया कि ये सभी 17 लोग बेलगाम कनार्टक से खंडवा आए थे और लॉकडाउन की घोषणा के बाद यहीं रुक गए। सुन्द्रियाल ने बताया कि इससे पहले बुधवार को एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, जो सऊदी अरब के जेद्दा से 12 मार्च को वापस लौटे परिवार का सदस्य है। उन्होंने बताया कि पांचों मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण के हल्के लक्षण हैं इसलिए इन्हें कोविड-19 के देखभाल केन्द्र में रखा गया है। इसके साथ ही इनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश के लिए सर्वे दल बनाए गए हैं, जिन्होंने आज सुबह से ही काम शुरू कर दिया।
जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि शहर के खडग़पुरा और खानसावाली में घर-घर जाकर सर्वे शुरु कर दिया गया है। इस बीच, जिला प्रशासन ने बुधवार मध्यरात्रि से खंडवा में कर्फ्यू लगा दिया था।