MP : कान्हा बाघ अभयारण्य में एक बाघ का शव मिला

Share this news

मंडला, 2 अप्रैल मंडला जिले के विश्व विख्यात कान्हा बाघ अभयारण्य के वन क्षेत्र में बुधवार को एक बाघ का शव मिला है। कान्हा अभयारण्य के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि गश्ती दल को देवतलाई वन क्षेत्र के प्रकोष्ठ क्रमांक 127 में एक अवयस्क बाघ का शव मिला है। यह बाघ करीब एक साल का था। उन्होंने कहा कि इस बाघ के शव का सूक्ष्म परीक्षण करने पर पाया गया कि उसको आंशिक रूप से किसी अन्य बाघ द्वारा खाया जा चुका था और उसके गर्दन पर दांतों के निशान भी थे।

कृष्णमूर्ति ने बताया कि गश्ती दल द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि बीते चार दिनों से घटनास्थल क्षेत्र में एक बाघबाघिन के जोड़े को विचरण करते हुए देखा जा रहा था। संभवत: इस अवयस्क बाघ को आपसी लड़ाई में बड़े नर बाघ ने मार दिया। उन्होंने कहा कि अन्य साक्ष्यों के लिए घटनास्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्र की सघनता से खोज की जा रही है। (भाषा)

About Post Author

Advertisements