MP : अंतर्राज्यीय सागौन माफिया के विरुद्ध हुई कार्रवाई

Share this news

वन विभाग की राज्य-स्तरीय एसटीएफ टीम और क्षेत्रीय वन मण्डल ने संयुक्त कार्यवाही कर सागौन वृक्षों की कटाई, अवैध परिवहन और व्यापार में लिप्त गिरोह का पर्दाफाश किया है। सागौन के अवैध व्यापार में लिप्त भीलवाड़ा राजस्थान के विवेक बाकलीवाल सहित 30 लोगों को मध्यप्रदेश और राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। इनमें 2 आरा मशीन मालिक भी शामिल हैं। ये लोग मध्यप्रदेश के जंगलों से अवैध कटाई कर राजस्थान में बेचा करते थे।

वन विभाग ने जनवरी-2019 में बैतूल वन मण्डल के शाहपुर में एक ट्रक सागौन जब्त करते हुए भारतीय वन अधिनियम-1927 एवं वन्य-जीव(संरक्षण) अधिनियम-1972 के तहत अवैध कटाई, परिवहन और वन्य-प्राणी रहवास नष्ट करने संबंधी प्रकरण दर्ज कराया था। दूसरी घटना में एक और दो अप्रैल, 2019 को बैतूल के मोहदा में आधी रात को जंगल से लकड़ी चोरी कर ट्रक में ले जाने की कोशिश की गई थी। ट्रक खराब होने पर पकड़े जाने के भय से अपराधियों ने लकड़ी से भरे ट्रक को आग लगा दी थी।

दोनों प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए बैतूल के वन अधिकारियों ने अप्रैल-2019 में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख से एसटीएफ की सहायता का अनुरोध किया था।

About Post Author

Advertisements