MP : तेंदुए के हमले से सात वर्षीय बालक की मौत

Share this news

धार मध्यप्रदेश, 23 धार जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर अमझेरा थाना के भेरू घाट में तेंदुए के हमले में सात वर्षीय बालक की मौत हो गई।  अनुविभागीय वन अधिकारी राकेश कुमार डामोर ने बताया कि घटना शनिवार-रविवार रात करीब 11 बजे हुई और मृतक की पहचान आदिवासी बालक आनंद के रूप में हुई है।  

अधिकारी ने, शनिवार-रविवार रात आनंद जब अपने परिजन के साथ खेत पर बनी झेपड़ी में सो रहा था तभी अचानक तेंदुए ने हमला किया और वहां सो रहे आनंद को उठा कर ले गया।  डामोर ने बताया, बच्चे को तेंदुए के चंगुल से बचाने के लिए परिजन ने शोर मचाया, लेकिन उसे बचा नहीं पाए।

तेंदुए के हमले से बालक के सिर एवं पैर में गंभीर चोट आई, जिसके कारण उसने दम तो दिया।  डामोर ने बताया कि बाद में तेंदुआ उसके शव को करीब 700 सौ फुट दूर छोड़कर जंगल में चला गया।  उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल वन विभाग और पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और मामले का पंचनामा बनाया।  

डामोर ने बताया कि मृतक के परिजन को चार लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।  उन्होंने कहा, तेंदुए को पक ने के लिए इंदौर से बचाव दल बुलाया जा रहा है, ताकि सी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। (भाषा)

About Post Author

Advertisements