ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर सात चिकित्सक और तीन नर्स के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज

Share this news

नरसिंहपुर, 8 अप्रैल (भाषा) नरसिंहपुर के ज़िला चिकित्सालय में पदस्थ सात चिकित्सक और तीन नर्स के खिलाफ पुलिस ने ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के आरोप में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। जिला पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह ने मंगलवार को बताया कि जिला अस्पताल के चिकित्सक सीएस शिव, पुष्पेन्द्र सिंह, वी के गर्ग, पीसी आनंद, हिमांशु पठारिया, आर के सागरिया, अखिलेश गुप्ता और तीन नर्स मोरिन गुस्ताव, अर्चना जयवंत, और बिन्दू काबले के खिलाफ बिना सक्षम स्वीकृति के कर्तव्य से अनुपस्थित रहने के कारण जिला कलेक्टर के निर्देश पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। 

एसपी ने बताया कि कोरोना वायरस संकट के दौर में कई चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी बिना अपनी जान की चिंता किए लगातार शासकीय अस्पतालों में सेवाएं दे रहे है। वहीं कई चिकित्सक से भी हैं जो संकट के दौर में पिछले कई दिनों से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। जिला अस्पताल में पदस्थ सात डॉक्टर पिछले कई दिनों से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। उनके फोन भी बंद हैं। सिंह ने बताया कि अपराध सिद्ध होने पर आरोपियों को छह माह से तीन साल तक की सजा हो सकती है।

About Post Author

Advertisements