मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का अब तक कोई मामला नहीं, प्रशासन सतर्क

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

भोपाल, 4 मार्च मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि राज्य में अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण के किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है, फिर भी प्रशासन पूरा-पूरा एहतियात बरत रहा है।

 प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ने यहां संवाददाताओं को बताया, कोरोना वायरस के संदिग्ध मामलों के मद्देनजर 14 लोगों के रक्त और स्वाब के नमूनों को जांच के लिए दो प्रयोगशालाओं में भेजा गया है। इनमें से 13 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।  

गोविल ने बताया कि कोरोना वायरस प्रभावित देशों से प्रदेश में आए 420 व्यक्तियों को एहतियात के तौर पर अलग रखा गया। इनमें से 319 को घर में 14 दिन या 28 दिन के लिए चिकित्सा देखरेख में अलग रखा गया।  उन्होंने बताया कि इन देशों से आने वाले लोगों की जांच केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इन लोगों की सूची केन्द्र सरकार की ओर से आ रही है।  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से इस साल होली के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है।  प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों की मदद के लिए टोल फ्री नंबर -104 जारी किया है। (भाषा)

About Post Author

Advertisements