दैनिक मध्यप्रदेश पन्ना/शाहनगर
शाहनगर थाना अंतर्गत ग्राम सुंगरहा मे पन्ना कटनी मुख्य मार्ग मे लगे पवित्र स्थल पहाड़ी पर स्थित क्षेत्र की जन आस्था का केन्द्र माँ वैष्णो देवी का पवित्र मंदिर में भव्य संगमरमर की प्रतिमा जगत जननी मॉ वैष्णो माता की प्रतिमा में गत रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोड़कर आग लगा दी और मूर्ति को खंडित कर फ़ेंक दिया।
आज सुबह यह वीभष्य द्रश्य देखकर पुजारी सदमे मे हो गया कुछ समय के बाद पुजारी को चेतना आई तो देखा की माता की प्रतिमा के साथ भैरो नाथ का मंदिर मे रखी भैरो नाथ की प्रतिमा को भी तोड़ तोड़ कर खण्ड खण्ड कर दिया और सिध्द बाबा का स्थल भी नष्ट भष्ट कर डाला है मैने इस घटना क्रम की जानकारी वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और मंदिर प्रतिष्ठा मे मुख्य भूमिका का निर्वाहन करने वाले अशोक खटवानी को एवं ग्रामवासी सुंगरहा को फोन कर घटना क्रम की जानकारी दी गई इस घटना की सूचना समूचे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है जैसे भी जिसने सुना माता वैष्णो देवी के स्थल पहुचा गया देखा कि माता की प्रतिमा खण्ड खण्ड होकर जमीन मे पड़ी है जैसे किसी राक्षसी प्रवत्ति विचार धारा वाले शैतान ने माता के दरबार मे पहुचकर देवी स्थल को नष्ट भ्रष्ट कर दिया है.
वैष्णो माता मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं पुजारी द्वारका प्रसाद पंडा शाहनगर थाना मे उपस्थित होकर लिखित आवेदन देकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई शाहनगर पुलिस ने प्रकरण क्रमांक 177/2019 धारा भा दं सं 1860 धारा 457 , 295 ,436 ,427 के तहत प्रकरण कायम कर शाहनगर पुलिस पहाड़ी पर स्थित वैष्णो माता मंदिर स्थल पहुंच कर मौक़ा मुआयना करते हुए पूरे प्रकरण की जांच शिवराम नायक ए एस आई द्वारा की जा रही है.
देवी मंदिर की पूजा-अर्चना करने के पश्चात् पुजारी द्वारका प्रसाद पंडा पिता भगवतिया पंडा उम्र 65 वर्ष निवासी सुंगरहा जो प्रतिदिन माँ वैष्णो देवी की पूजा-अर्चना विगत बीस सलो से पहाड़ी पर विराजमान माता वैष्णो देवी की पूजा अर्चना करते चले आ रहे हैं.
पुजारी द्वारका प्रसाद ने बताया कि बीस वर्षों से प्रतिदिन की भांति आज दिनांक 25/7/019 को सुबह पहुंचा मंदिर मै देखा की मंदिर का ताला टूटा है और मंदिर मे स्थापित संगमरमर की प्रतिमा मॉ वैष्णो देवी की मूर्ति खण्ड खण्ड मे टूटी मे जमीन मे पड़ी हुई है इसके साथ भैरो नाथ की प्रतिमा एवं सिद्ध बाबा स्थल को अज्ञात असमाजिक व्यक्तियो द्वारा नष्ट भृष्ट कर दिया है।
न्यूज़ रिपोर्ट – संजय त्रिपाठी