शाहनगर क्षेत्र की घटना, शिशु अस्पताल में भर्ती
शाहनगर थाना क्षेत्र के तहत शासकीय नर्सरी संजय निकुंज आमा के पास आज सुबह एक नवजात जीवित शिशु रोता पाया गया। चौकीदार द्वारा सूचना देने पर पुलिस एम्बुलेंस सहित पहुंची और नवजात को शाहनगर अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 6 बजे जब अनुसंधान वितरण वृत इकाई पन्ना रोपणी आमा का चौकीदार सहदेव बर्मन व इमरत रजक जब रोड किनारे टहल रहे थे तो उन्होंने एक नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनी। देखा तो नवजात झाडिय़ों के बीच साडिय़ों में लिपटा पड़ा रो रहा था।
चौकीदारों द्वारा आसपास देखा गया लेकिन जब कोई नजर नहीं आया तो उनके द्वारा एम्बुलेंस व थाना पुलिस को सूचना दी गयी। एम्बुलेंस द्वारा नवजात को अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया और चिकित्सक द्वारा उसका परीक्षण कर अपने शरीर की गर्मी देकर ठंड से कांप रहे नवजात बालक को शांत कराया।
प्राथमिक उपचार के नवजात बच्चे को जिला अस्पताल पन्ना के लिए रवाना कर दिया गया। अब तक यह पता नहीं चल सका है कि यह घिनौनी हरकत किस कलयुगी माँ ने की होगी। पुलिस द्वारा घटना की जांच व महिला की तलाश की जा रही है। घटना की खबर फैलने पर पूरे शाहनगर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है।